2 टीमें जो Pro Kabaddi League के फाइनल में पहुंचने के बाद भी नहीं बनी चैंपियन

2 teams reached final but never won pro kabaddi league title gujarat giants haryana steelers
फाइनल में पहुंचने के बाद भी PKL खिताब नहीं जीत सकीं यह 2 टीमें (Photo Credit: X/@GujaratGiants, @HaryanaSteelers)

Teams Reached Final But Didn't Win PKL Title: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास में अबतक कुल 7 टीमें खिताबी जीत हासिल करने में सफल रही हैं, जिसमें पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक 3 बार और जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुल 2 बार यह कारनामा किया है। इस दौरान दो ऐसी टीमें भी हैं, जिनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। यह दो टीमें फाइनल में जगह तो बना पाईं, लेकिन खिताब नहीं कर सकीं। इनकी पहली PKL ट्रॉफी की तलाश अभी तक जारी है। शानदार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी खिताबी सफलता इनके हाथ नहीं लगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं 2 टीमों के बारे में।

Pro Kabaddi League के फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूकी यह 2 टीमें

1. गुजरात जायंट्स (दो बार, PKL 5 और PKL 6)

गुजरात जायंट्स लगातार दो बार Pro Kabaddi League का खिताब जीतने में असफल रही। PKL सीजन-5 और सीजन-6 में लगातार दो बार फाइनल तक पहुंचने में सफल रही गुजरात जायंट्स एक बार भी PKL में खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी है। इस दौरान टीम को भारी बदकिस्मती का सामना करना पड़ा है। Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 55-38 के स्कोर से करारी शिकस्त देते हुए लगातार तीसरा खिताब अपने नाम किया था। वहीं, PKL 6 की बात करें तो खिताबी मुकाबले में गुजरात जायंट्स को बेंगलुरु बुल्स के हाथों 38-33 से हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि PKL के 11वें सीजन में वो टाइटल के सूखे को खत्म कर पाएंगे या नहीं।

2. हरियाणा स्टीलर्स (एक बार, PKL 10)

Pro Kabaddi League के बीते 10वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स पहली बार फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। इस दौरान हरियाणा स्टीलर्स को पुनेरी पलटन ने फाइनल मैच में 28-25 से शिकस्त दी थी। इस बेहद करीबी मुकाबले में अंतत: पुनेरी पलटन ने महज 3 पॉइंट्स के अंतर से ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इस दौरान टीम की ओर से डिफेंडर राहुल सेतपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन में 73 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। ऐसे में अब हरियाणा स्टीलर्स वापस से PKL 11 के मद्देनजर जबरदस्त तैयारियों में लग गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now