वियतनाम में चल रहे 2016 एशियाई बीच गेम्स के सातवें दिन पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंदी भारत को पुरुषों की कबड्डी के फाइनल में 30-28 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। कबड्डी विश्व कप की शुरुआत 7 अक्टूबर से भारत में होने वाली है और उससे पहले ये हर भारत के लिए झटका देने वाली है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 35-31 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीँ भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 49-26 से बुरी तरह हरकार फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में पहले हाफ में पाकिस्तान टीम ने भारत के ऊपर 16-11 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में भारत ने 17 अंक हासिल करके मैच में वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन पाकिस्तान ने दूसरे हाफ में 14 और अंक लेकर मैच और स्वर्ण पदक दोनों पर कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान अली नसीर ने अनुभवी हुसैन इकलाख और इमरान मुहम्मद के मदद से भारत को मात दी। 2012 और 2014 में हुए खेलों में पाकिस्तान की टीम रनर-अप रही थी और इस बार स्वर्ण पदक जीतकर उनके कप्तान काफी खुश दिखे। हालाँकि पाकिस्तान की टीम 7-22 अक्टूबर तक भारत के अहमदाबाद में होने वाले कबड्डी विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पा रही है और ये पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा झटका है। भारतीय महिला टीम ने जीता कबड्डी का स्वर्ण पदक इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कबड्डी फाइनल में थाईलैंड को 41-31 से हराकर लगातार पांचवीं बार स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। एशियाई बीच गेम्स 2016 में फिलहाल भारतीय टीम एक स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका ने 15वें स्थान पर हैं। भारत ने 2008 से हर बार महिला कबड्डी का स्वर्ण जीता है और हर बार उन्होंने थाईलैंड को ही हराया है। पदक तालिका में फिलहाल मेजबान वियतनाम 28 स्वर्ण पदक के साथ पहले और थाईलैंड 24 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चीन की टीम 8 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।