Ad
रोहित कुमार का टीम में जगह न बना पाना सबसे चौंकाने वाला था। इनके चयनित न होने पर सबसे बड़ा और लाजिम सवाल तो ये उठता है कि ये चयन खिलाड़ी की फॉर्म को ध्यान में रख कर किया गया या प्रधानता अनुभव को दी गयी? क्योंकि अगर फॉर्म को ध्यान रखा जाए तो रोहित का नाम सूची में प्रथम स्थान पर आता है। रोहित के नाम लीग में प्रति मैच 5 रेड की औसत से कुल 93 रेड पॉइंट्स (लीग में चौथा स्थान) का ज़बरदस्त आंकड़ा है. रोहित के साथ कुल मिला कर लीग में सिर्फ तीन ही रेडर्स हैं जिनका प्रति मैच 5 रेड्स का औसत है. रोहित ने कई बार अकेले दम पर बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलाई है और उसकी डूबती नय्या को पार लगाया है।
Edited by Staff Editor