कबड्डी विश्व कप 2016: पांच स्टार खिलाड़ी जो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए

amit-hooda-1475498370-800
#2 रविंदर पहल
ravinder-pahal-1475498554-800

जब इस साल प्रो कबड्डी लीग शुरू हुई थी तब पुणे के कोच ने ये माना था कि रविंदर पहल का फॉर्म चिंता का विषय है और अगर ज़रूरत पड़ी तो वे पहल की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में जगह देना चाहेंगे। पर जैसे जैसे सीजन ने प्रगति की, हमने देखा कि रविंदर पहल भी बढ़ते गए। एक के बाद एक लगातार हर मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे की सेमी-फाइनल में जगह पक्की करने में पहल का अहम योगदान रहा। पहल के टूर्नामेंट में 37 टैकल पॉइंट्स रहे। राईट कार्नर से खेलते हुए उनकी शुरुआत ज़रूर धीमी हुई थी पर टूर्नामेंट के ख़तम होते-होते पहल ने कुछ ज़बरदस्त टैकल्स का मुजायरा पेश किया। आलोचक उनकी इनकंसिस्टेंट फॉर्म को चिंता का विषय ज़रूर बताते हैं पर कोच बलवान सिंह सिर्फ इनकी शानदार रक्षात्मक क्षमता के आधार पर ही इन्हें टीम में रखने का रिस्क उठा सकते थे।

App download animated image Get the free App now