Ad
यू मुम्बा के ये स्टार रेडर इस टूर्नामेंट में टीम में जगह न मिलने पर ज़रूर निराश होंगे. लीग के पिछले सत्र में रिशांक ने अविश्वसनीय 100 रेड पॉइंट्स के साथ उत्कृष्ट खेल दिखाया था। इस सत्र में, उनके नाम 70 रेड पॉइंट्स रहे. ये ज़रूर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था पर उन्होंने अपने खेल से ये ज़रूर दिखाया कि क्यों यू मुम्बा ने उन्हें इस बार भी टीम में रीटेन किया। खेल में निरंतरता की कमी ज़रूर इस मराठी खिलाड़ी की परेशानी का सबब है पर 22 साल के रिशांक धीरे-धीरे प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। अगर वो टीम का हिस्सा होते तो ज़रूर टीम के लिए अमूल्य साबित होते। इनका आक्रामक रुख और प्रभावशाली खेल इस टूर्नामेंट में कबड्डी फैन्स और क्रिटिक्स दोनों के लिये देखने लायक होता।
Edited by Staff Editor