कोरिया के खिलाफ मैच में भी रेडर्स का प्रदर्शन देखने लायक था पर अंत में कुछ गलतियों की वजह से हमें मैच गंवाना पड़ा। पर इस बार तो रेडर्स ने समां बाँध दिया। एक समय तो ऐसा था की टीम में 7 में से 6 खिलाड़ी रेड में अंक ला रहे थे, और डिफेंडर के नाम पर टीम में सिर्फ सुरेन्द्र नाडा थे। सभी रेडर्स एक होकर खेलते दिखे। अजय ठाकुर के खाते में आये 7 अंक, युवा प्रदीप नरवाल ने 6 अंक अपने नाम किये, राहुल चौधरी भी 6 अंक लाने में कामयाब रहे और किरण परमार, संदीप नरवाल और नितिन तोमर का भी इस जीत में योगदान रहा। ये जीत आने वाले मुकाबलों के लिए टीम का मनोबल बढाने में ज़रूर अहम साबित होगी। भारत की तरफ से इस आक्रामक खेल के कारण सबसे महत्वपूर्ण बात यह हुई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच में एक भी टैकल अंक जीतना नसीब नहीं हुआ।