भारतीय टीम इस मुकाबले में एकजुट दिखी। पहले ही मिनट से भारतीय रेडर्स को रोकना नामुमकिन था पर कई बार डिफेंस में कई मूर्खतापूर्ण गलतियों से हमने अंक गँवाए। भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कुलदीप सिंह 7 अंक लेने में कामयाब रहे, कप्तान कैंपबेल ब्राउन भी अपनी टीम को 6 अंक दिलाने में सफल रहे और थॉमस शार्प ने भी अपनी रेड्स से 4 अंक कमाए। इनमें से कई अंक बचाए जा सकते थे, अगर डिफेंस और अधिक चुस्त होता। जब तक मंजीत छिल्लर मैदान पर थे, उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रतिद्वंदियों के खाते में एक भी मुफ्त का अंक न जाए। उनके प्रतिस्थापन के साथ ही, आसानी से बोनस अंक दिए गए, जिसका प्रभाव अंततः ऑस्ट्रेलिया की झोली में 20 रेड अंकों के रूप में साफ़ दिखाई दिया। हालांकि, डिफेन्स के क्षेत्र में अभी भी सुधार की ज़रुरत है। इस जीत के साथ भारत पूल 'ए' में शीर्ष स्थान पाने में कामयाब रहा है।