2016 कबड्डी विश्व कप :  भारतीय दल के 14 खिलाड़ियों को जानें

2

# 5 जसवीर सिंह 6 पोजिशन – रेडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – जयपुर पिंक पैंथर्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पेंथर्स के लिए जसवीर सिंह किसी करिश्माई कप्तान से कम नहीं । वो उस भारतीय टीम के भी सदस्य थे जिस टीम ने 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था । उनकी शानदार स्किल्स की बदौलत उन्होंने 2014 में प्रो-कबड्डी लीग के पहले सीजन में अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था । वो जयपुर पिंक पैंथर्स के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और वो लगातार अपने बेहतरीन खेल की बदौलत अपनी टीम को नई ऊचाइयों तक भी ले गए हैं । लेकिन उनका खेल हमेशा शानदार ही नहीं रहा, दूसरे और तीसरे सीजन में उनके खेल पर कई सवाल उठे, लेकिन चौथे सीजन में उन्होंने फिर जोरदार वापसी की और अपनी टीम को लीग के फाइनल तक लेकर गए । वो अपनी स्कोर्पियन किक की वजह से हमेशा विरोधियों के लिए एक खतरा और हैरत का काऱण भी बने रहते हैं ।


# 6 किरन परमार 7 पोजिशन – ऑलराउंडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – बेंगलुरू बुल्स .किरन परमार एक अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं । जो स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में बेंगलुरू बुल्स के लिए खेलते हैं । 10 फरवरी 1985 को जन्मे परमार ने कबड्डी की शुरूआत अपने स्कूली दिनों से ही करदी थी । वो अपने स्कूल के लिए नेशनल टूर्नामेंट में भी खेले, हालांकि पहले सीजन में चोट की वजह से वो सीजन के अधिकांश हिस्से में नजर नहीं आए हालांकि इस ऑलराउंडर ने भारतीय टीम में वापसी जरूर की है । जहां वो मैट के बाएं और से टीम का हिस्सा बनेंगे । लगातार अपने दमदार खेल के बदौलत वो 2016 कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे ये भी लगभग तय है ।


# 7 मनजीत छिल्लर

8 पोजिशन – ऑलराउंडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – पुनेरी पलटन 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में अपनी शुरूआत बेंगलुरू बुल्स के साथ की । पहले दो सीजन मनजीत ने बेंगलुरू बुल्स के साथ खेले लेकिन इसके बाद वो तीसरे और चौथे सीजन के लिए पुनेरी पलटन के हो गए । वो पुनेरी पलटन के लिए पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहे, और उनके शानदार खेल की वजह से पुनेरी पलटन आखिरी सीजन के सेमीफाइनल तक जगह बनाने में कामयाब रही। मनजीत का जिक्र कबड्डी की दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में होता है, और उनके दमदार टैकल हमेशा दर्शनीय होते हैं, टैकल के साथ-साथ वो अपनी रेड के लिए भी जाने जाते हैं । अपने लीग करियर में उन्होंने 59 मैचों में 400 प्लाइंट्स अपने नाम किए हैं ।


# 8 मोहित छिल्लर 9 पोजिशन – डिफेंडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – यू मुंबा स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में मोहित चिल्लर ने अपनी खास जगह अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत यू मुंबा टीम में बनाई है । मैट की दांए तरफ से हर विपक्षी टीम के हर दांव को कमजोर करने वाले चिल्लर अब यू मुंबा की हर रणनीति का अहम हिस्सा सीजन 2 तक रहे। इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग के ऑक्श्न में ये खिलाड़ी सीजन 4 का सबसे मंहगा खिलाड़ी साबित हुआ । निजामपुर के रहने वाले चिल्लर उत्तर पश्चिमी रेलले के लिए काम करते हैं । वो अपने साथियों के साथ ही और उन्हीं की तरह अपने कस्बे से ही इस खेल को बचपन से खेलते आ रहे हैं । वो SGFI यानी (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए भी खेल चुके हैं, और आने वाले विश्व कप में वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे ये लगभग तय है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications