2016 कबड्डी विश्व कप :  भारतीय दल के 14 खिलाड़ियों को जानें

2
# 9 नितिन तोमर 10

पोजिशन – ऑलराउंडर प्रो कबड्डी लीग टीम – पुनेरी पलटन 21 साल का ये खिलाड़ी हाल ही के दिनों में कबड्डी की दुनिया में छा चुका है, और फिलहाल भारतीय कबड्डी टीम का चमकता हुआ सितारा है । पिछले कई सालों से इस खिलाड़ी ने अपने खेल में जमकर सुधार किया है, और साथ ही अपने खेल के स्तर को ये लगातार उठाता भी आया है, इस खिलाड़ी की शानदार एथलेटिक क्षमताओं, फुर्ती और दमदार खेल ने इस खिलाड़ी को स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी बनाया है । ये खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में पुनेरी पलटन के लिए खेलता है और आने वाले विश्व कप में ये भारतीय टीम की रणनीति का अहम हिस्सा होगा इस बात में कोई दोराय नहीं ।


# 10 प्रदीप नरवाल

11 पोजिशन – रेडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – पटना पायरेट्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में प्रदीप नरवाल पटना रायरेट्स की ओर से खेलते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपना करियर बेंगलुरू बुल्स के साथ शुरू किया था । ये खिलाड़ी भी कई और दिग्गज कबड्डी खिलाड़ियों की तरह हरियाणा की मिट्टी से ही हैं। पायरेट्स में 19 साल के इस खिलाड़ी ने बीते समय में कई बार ऐसा खेल दिखाया, जिससे ये कहने में किसी को दूसरे विचार की जरूरत नहीं कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाएगा । सीजन 4 के इस सबसे मूल्यवान खिलाड़ी ने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार खिताब दिलाने में काफी अहम योगदान निभाया है । महज 38 उपस्थितियों में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 258 रेड प्वाइंट्स कमाए हैं, और अपने इसी शानदार खेल की बदौलत वो दुनिया के सबसे शानदार रेडर्स में से एक भी बनता जा रहा है ।


# 11 राहुल चौधरी 12 पोजिशन – रेडर प्रो-कबड्डी लीग टीम - तेलगु टाइटेन्स अब बारी है स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में तेलगु टाइटेन्स के कप्तान राहुल चौधरी की । लीग में इनसे शानदार रेडर कोई नहीं, और ये खुद इनसे जुड़े आंकड़े बता देते हैं 57 लीग मैचों में इस खिलाड़ी ने 482 रेड की हैं । ये खिलाड़ी टाइटेन्स के साथ पिछले 4 सीजन से रहा है और भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने साल 2016 के साउथ एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीता है । ये खिलाड़ी मैट में अपनी तेजी और चतुराई के लिए जाना जाता है । इसके साथ-साथ ये खिलाड़ी अपने दम पर खेल का नतीजा बदलने का दम भी रखता है । इनके नामं 24 सुपर टेन हैं । और इसलिए भारतीय टीम के लिए ये विश्व कप में सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे ये निश्चित ही बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है ।