पोजिशन – ऑल राउंडर प्रो-कबड्डी लीग टीम - तेलगु टाइटेन्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में भले ही अब संदीप तेलगु टाइटेन्स के लिए खेलते हों लेकिन इस खिलाड़ी ने पहले तीन सीजन खेले पटना पायरेट्स के लिए । तीन सीजन पटना के साथ खेलने के बाद जब चौथे सीजन के लिए संदीप का नाम ऑक्शन टेबल पर आया तो तुरंत उनको अपनी टीम में शामिल किया तेलगु टाइटेन्स ने । इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत वैसे तो डिफेंडिंग है, लेकिन ये खिलाड़ी मैट के हर तरफ अपना जौहर दिखा सकता है, और इसलिए ये खिलाड़ी भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के लिहाज से जगह बनाने में कामयाब रहा है । स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में इस खिलाड़ी के नाम 161 टैकल अंक दर्ज हैं । ये आंकड़े नरवाल के शानदार डिफेंस की गवाही देते हैं, लेकिन एक बेहतरीन ऑलराउंडर वो इसलिए हैं क्योंकि टैकल प्वाइंट्स के साथ-साथ 62 लीग गेम्स में उन्होंने 171 रेड प्वाइंट्स भी अपने नाम किए हैं । स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में उन्हें शानदार डिफेंस के लिए बेस्ट डिफेंडर के खिताब से भी नवाजा गया था ।
# 13 सुरेंद्र नाडा
पोजिशन – डिफेंडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – बेंगलुरू बुल्स निश्चित तौर पर ये खिलाड़ी पाले के बाएं ओर से कबड्डी की दुनिया के सबसे शानदार डिफेंडर्स में से एक है । ये खिलाड़ी जब-जब विरोधी रेडर के टखने को पकड़ ले तो समझिए उसके लिए अब बचना नामुमकिन है । हरियाणा से आए इस खिलाड़ी ने यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स दोनों टीमों के लिए खेला है, और इन दोनों ही टीमों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अब हर किसी को उम्मीद है कि वो भारतीय जर्सी में भी वो कमाल दिखाने में कामयाब होंगे जो उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में दिखाया ।
# 14 सुरजीत
पोजिशन – डिफेंडर प्रो-कबड्डी लीग टीम – यू मुंबा स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में सुरजीत यू मुंबा के लिए खेलते हैं, इस खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल की बदौलत ये हमेशा दिखाया है कि बात चाहे घरेलू लीग की हो या अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की इस खिलाड़ी में देश का प्रतिनिधित्व करने का दम है । साउथ एशियन गेंम्स में ये खिलाड़ी उस भारतीय टीम का सदस्य था जो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही । बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस खिलाड़ी के पास एक शानदार डिफेंडर कहलाने का हर गुण मौजूद है, और इनके इस्तमाल को हमने और आपने कई बार स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग में देखा भी है । सुरजीत सर्विसेस के लिए रक्षापंक्ति में हमेशा से एक बड़ा नाम रहे, और वो एक रणनीतिकार की भूमिका में भी अहम साबित होते आएं हैं, और ऐसें में देश को उम्मीदों यही हैं कि जब-जब देश को इस खिलाड़ी की जरूरत होगी ये खिलाड़ी पहले की तरह अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेगा ।