2016 कबड्डी विश्व कप का पूरा कार्यक्रम

schedule-1473855567-800

नई दिल्ली में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल मंत्री श्री विजय गोएल और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जेएस गहलोत ने 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप का लोगो जारी किया। स्टेज पर उनके साथ इसके अलावा खेल विशेषज्ञ और प्रो-कबड्डी लीग के सह-फाउंडर चारू शर्मा और भारतीय टीम के खिलाड़ी अनूप कुमार मौजूद थे। अहमदाबाद में होने वाला ये टूर्नामेंट 7-22 अक्टूबर तक खेला जाएगा। 2016 कबड्डी विश्व कप में भारत के अलावा 11 और टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालाँकि भारत की कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही है। पूल ए में भारत के साथ बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना की टीम मौजूद है। पूल बी में मजबूत ईरान के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, पोलैंड, केन्या, थाईलैंड और जापान की टीम मौजूद हैं। ये विश्व कप कबड्डी का अभी तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें सभी महादेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत अपने पहले मैच में 7 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया की टीम के खिलाफ उतरेगी। इस मौके पर विजय गोएल ने कहा," विश्व स्तर पर खेल के पॉवरहाउस के रूप में भारत काफी आगे बढ़ रहा है। फरवरी में दक्षिण एशियाई खेलों के बाद भारत ने वर्ल्ड टी20 2016 का सफल आयोजन किया। अक्टूबर में BRICS फुटबॉल का आयोजन होना है और उसके बाद 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन होना है। इसके अलावा अक्टूबर में ही अब कबड्डी विश्व कप भी भारत में ही होना है और यही मौका है जब हम दुनिया को दिखा सकते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमने कबड्डी में क्या हासिल किया है।" गुजरात में कबड्डी विश्व कप के आयोजन के कारण इसके लोगो में एशियाटिक शेर को दिखाया गया है जो गुजरात के ही गिर के जंगलों में पाए जाते हैं। कबड्डी में रेडर और डिफेंडर की जबरदस्त ताकत का परिचय इस शेर के माध्यम से दिखाया गया है। शेर को हज़ारों सालों से यूरोप, एशिया और अफ्रीका की संस्कृति में बहादुरी का प्रतिक माना जाता है। कबड्डी विश्व कप की टिकटें bookmyshow.com पर उपलब्ध हैं और आप उन्हें वहां से हासिल कर सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स कबड्डी विश्व कप 2016 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता होगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर आप सभी मैच देख सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now