भले ही बांग्लादेश के लिए कबड्डी इस विश्वकप का सफर थम गया हो पर इर कप्तान ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया और कुल 52 पॉइंट्स के साथ अपनी छाप छोड़ गये । 2008 से एक प्रोफेसनल के तौर पर अपने देश के लिए कबड्डी खेल रहे इस खिलाड़ी के पास न केवल सबसे ज्यादा तजुर्बा है बल्कि इसके पास वो सारी खूवियां भी हैं जो टीम को मैच जिता सके । अपने आक्रामक अटैक के चलते इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं और आगे भी जिताते रहेंगे । इस खिलाड़ी का शामदार खेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला जहां इस खलाड़ी ने अपने चमत्कारी खेल के बल अकेले 17 पॉइंट बटोरे । अर्दुज्जमन मुंशी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 9.2 है । प्रो कबड्डी में यू माम्बा के लिए खेलने वाले मुंशी ने इस विश्वकप के ग्रुप स्टेज में बेहतरीन करीके से लीड करते हुए अपना बेस्ट पर्फॉरमेंस दिया । लेखक: विधी शाह, अनुवादक: अंबुज पांडे