सोनीपत के मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल में मेजबान हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली की टीम को 34-31 से हरा दिया। हरियाणा की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और दिल्ली की तीसरे मैच में यह पहली हार है। पहले हाफ में दिल्ली और दूसरे हाफ में हरियाणा ने दबदबा बनाकर मुकाबला जीत लिया।
हरियाणा के विकास कंडोला ने 15 रेड करते हुए मैच में सबसे अधिक 9 रेड पॉइंट हासिल किये। विपक्षी टीम दबंग दिल्ली की तरफ से चंद्रन रणजीत ने सबसे अधिक 8 अंक हासिल किये। टैकल पॉइंट्स में हरियाणा के परवीन ने सबसे अधिक 6 अंक प्राप्त किये, दबंग दिल्ली के लिए रविंदर पहल ने 5 पॉइंट हासिल किये।
पहले हाफ की पहली सफल रेड हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने की। इसके बाद हरियाणा की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए दबंग दिल्ली से फासला बनाए रखा। अंतिम 2 मिनट में दबंग दिल्ली के खिलाड़ियों ने फुर्ती दिखाई और बढ़त पार करते हुए पहली बार हरियाणा के स्कोर से आगे निकले। इस दौरान दिल्ली की टीम पहला हाफ समाप्त होने के समय 2 अंक आगे थी और स्कोर 16-14 था। जोगिन्दर नरवाल के सुपर टैकल की वजह से ही यह संभव हो पाया।
दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार आक्रमण कर दिल्ली की टीम को कम मौके दिए। इस दौरान उन्होंने न केवल बढ़त पार की बल्कि निरंतर विपक्षी टीम से 5-6 अंकों की दुरी बनाकर रखने की कोशिश की। पहले हाफ में की गई गलतियों से सीखते हुए स्टीलर्स ने दिल्ली को चौंकाया। मैच के अंतिम 4 मिनट पहले हरियाणा ने टाइम आउट भी लिया। इसके बाद दिल्ली ने कोशिश जरुर की लेकिन मेजबान टीम ने 34-31 से जीत दर्ज करने में कामयाबी प्राप्त की।
घरेलू दर्शकों के सामने हरियाणा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था लेकिन इस बार उन्होंने गलतियाँ नहीं दोहराई।