3 Big Captains Should be Released : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारी टीमों ने बेहतर खेल दिखाया। हालांकि ट्रॉफी हरियाणा स्टीलर्स ने जीती। हरियाणा की टीम ने पहली बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया। जयदीप दहिया की कप्तानी में हरियाणा स्टीलर्स ने इस बार इतिहास रचा। पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान कई सारे दिग्गज मैदान में थे। इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी टीमों के कप्तान भी थे। हालांकि इनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। ऐसे में इनको रिलीज भी किया जा सकता है।
हम आपको उन तीन बड़े कप्तानों के बारे में बताते हैं जिन्हें प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया जाना चाहिए।
3.सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा ने पीकेएल के 11वें सीजन के लिए सुरेंदर गिल को अपना कप्तान बनाया था। हालांकि वो ज्यादा मैच खेल नहीं पाए थे। उन्होंने टीम के लिए 11वें सीजन के दौरान कुल 11 मैच खेले थे और इस दौरान सिर्फ 47 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। ऐसे में साफ दिखाई देता है कि उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। ऐसे में यूपी योद्धा को चाहिए कि उन्हें रिलीज कर दें। उनकी जगह किसी दूसरे रेडर को आजमाया जा सकता है।
2.फजल अत्राचली (बंगाल वारियर्स)
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान बंगाल वारियर्स के कप्तान थे। फजल के पास कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव था और इसी वजह से उन्हें बंगाल का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। बंगाल वारियर्स की टीम 22 में से सिर्फ 5 ही मैच जीत पाई थी और 14 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फजल अत्राचली को बंगाल वारियर्स की टीम रिलीज कर सकती है।
1.परदीप नरवाल (बेंगलुरु बुल्स)
परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं लेकिन 12वां सीजन उनके लिए एक कप्तान और एक खिलाड़ी दोनों तौर पर काफी बुरा साबित हुआ। उनकी कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स की टीम 22 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई और पीकेएल इतिहास में पहली बार वो अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रहे। ऐसे में बेंगलुरु बुल्स को भी चाहिए कि वो परदीप नरवाल को रिलीज कर दें।