3 Big Players Bengaluru Bulls Could Release Before PKL 12 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन होने वाला है। अब फाइनल मुकाबले में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस सीजन कुछ टीमों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया तो कुछ टीमों ने काफी खराब खेल दिखाया। परदीप नरवाल की अगुवाई वाली बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन पीकेएल के 11वें सीजन में काफी खराब रहा। यह टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही और इसी वजह से आगामी सीजन से पहले कई सारे खिलाड़ियों का रिलीज होना तय है।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिसे बेंगलुरु बुल्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
3.अजिंक्य पवार
पीकेएल के बेहतरीन रेडर्स में से एक अजिंक्य पवार का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं। खासकर परदीप नरवाल के फ्लॉप होने के बाद ऐसा उम्मीद की जा रही थी कि अजिंक्य पवार बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कुल मिलाकर 17 मैच खेले और इस दौरान 64 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इससे पता चलता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा। इसी वजह से अजिंक्य पवार को रिलीज किया जा सकता है।
2.सौरभ नांदल
राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सौरभ नांदल पिछले कई सीजन से टीम का हिस्सा हैं और बेहतर प्रदर्शन भी किया है। हालांकि इस पीकेएल सीजन सौरभ नांदल उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए। डिफेंस में उन्होंने बहुत ही ज्यादा निराश किया। सौरभ नांदल ने कुल मिलाकर 19 मुकाबले खेले लेकिन इस दौरान 37 ही टैकल पॉइंट हासिल कर पाए। उनका औसत 2 का भी नहीं रहा। इसी वजह से सौरभ नांदल को बेंगलुरु बुल्स की टीम रिलीज कर सकती है।
1.परदीप नरवाल
प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल का ना चलना बेंगलुरू बुल्स के लिए इस सीजन हार की सबसे बड़ी वजह रही। परदीप नरवाल अपने नाम के अनुरूप खेल बिल्कुल भी नहीं दिखा पाए। उन्होंने कुल मिलाकर 19 मैच खेले जिसमें 105 ही रेड पॉइंट्स हासिल कर पाए। परदीप नरवाल जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उस हिसाब से यह प्रदर्शन काफी खराब कहा जा सकता है। ऐसे में उनका रिलीज होना भी तय है।