3 दिग्गज खिलाड़ी जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड जा सकते हैं (Photo: JPP & Sandeep Narwal)

Big Players can go UnSold PKL Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के ऑक्शन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला 15-16 अगस्त होने वाला है। इस बीच कुछ खिलाड़ियों के लिए करोड़ों की बोली लग सकती है, तो कई प्लेयर ऐसे भी होने वाले हैं जोकि अनसोल्ड जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं।

#3) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में एक बार फिर अनसोल्ड जाएंगे संदीप नरवाल?

youtube-cover

संदीप नरवाल ने PKL में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वो इस लीग में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं और सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक रहे हैं। हालांकि, इस दिग्गज ऑलराउंडर के लिए पिछले कुछ सीजन यादगार नहीं रहे हैं। सीजन 10 में हुए ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। इस सीजन भी हालात बदलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि संदीप नरवाल एक बार फिर अनसोल्ड ही जाने वाले हैं।

#2) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में भी नहीं दिखेगा दीपक हूडा का जलवा?

youtube-cover

PKL इतिहास के सबसे सफल ऑल-राउंडर की बात की जाएगी तो इसमें दीपक हूडा का नाम जरूर आएगा। तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दीपक का हालिया प्रदर्शन इस लीग के पिछले कुछ सीजन में कुछ खास नहीं रहा। Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

दीपक हूडा के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, लेकिन फॉर्म उनके पास नहीं है और टीमों का भरोसा युवा खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा है। इसी वजह से पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी के अनसोल्ड जाने की उम्मीद ज्यादा है।

#1) Pro Kabaddi League में राहुल चौधरी जाएंगे अनसोल्ड?

राहुल चौधरी ने PKL को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और अपने जबरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने सभी को अपना फैन बनाया। उन्हें शोमैन भी कहा जाता है और उन चुनिंदा रेडर्स में से हैं जिन्होंने इस लीग में 1000 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

पिछले दो सीजन में वो जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन वो ज्यादा प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए। पिछले सीजन में तो उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 6 पॉइंट्स ही स्कोर किए और वो ज्यादातर समय बेंच पर ही दिखाई दिए। इसी वजह से अगर Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में वो अनसोल्ड जाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now