3 Big Players Gujarat Giants Could Release From PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का लगभग समापन होने वाला है। अब केवल सेमीफाइनल और फाइनल मैच ही बचे हैं। इस सीजन गुजरात जायंट्स की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। गुजरात जायंट्स ने इस सीजन 22 मैच खेले और इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली और 14 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 3 मैच टीम के टाई रहे। अंक तालिका में टीम 11वें पायदान पर रही।
इसी वजह से गुजरात जायंट्स ने सीजन खत्म होने से पहले ही अपने हेड कोच राम मेहर सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब कुछ खिलाड़ियों के ऊपर भी गाज गिर सकती है। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें गुजरात जायंट्स की टीम आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
इन 3 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात जायंट्स की टीम
3.सोमबीर
सोमबीर की गिनती प्रो कबड्डी लीग के बड़े खिलाड़ियों में होती है। इसकी वजह यह है कि वो अपने करियर में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं और काफी अनुभव उनके पास हो गया है लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। सोमबीर ने इस सीजन गुजरात जायंट्स के लिए 14 मैच खेले लेकिन इस दौरान सिर्फ 27 ही पॉइंट हासिल कर पाए। ऐसे में टीम उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
2.मोहम्मद नबीबख्श
ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श के पास भी पीकेएल का काफी अच्छा-खासा अनुभव है।वो प्रो कबड्डी लीग में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन इस सीजन गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में सिर्फ 11 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। इससे पता चलता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा। इसी वजह से मोहम्मद नबीबख्श को गुजरात जायंट्स की टीम रिलीज कर सकती है।
1.नीरज कुमार
दिग्गज डिफेंडर नीरज कुमार इसी सीजन गुजरात जायंट्स का हिस्सा बने थे और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कुल मिलाकर 18 मैच खेले और इस दौरान 21 पॉइंट ही ले पाए। उन्हें इसी वजह से कप्तानी से भी हटा दिया गया था और अब उन्हें अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी टीम से भी रिलीज कर सकती है।