3 Players Played With More Than 4 Teams PKL : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10 सीजन बीत चुके हैं और 11वां सीजन चल रहा है। इस दौरान कई सारे दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है तो कुछ खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं। अगर हम बात करें तो अनूप कुमार, जोगिंदर नरवाल, राहुल चौधरी, सुरेंदर नाडा और मंजीत छिल्लर और मोहित छिल्लर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी पीकेएल में हुए हैं। वहीं फजल अत्राचली, परदीप नरवाल, सुरजीत सिंह, पवन सेहरावत और नवीन कुमार जैसे खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं।
पीकेएल में कई बार ऑक्शन के दौरान प्लेयर्स की टीम चेंज हो जाती है। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे होते हैं जो लगातार एक ही टीम का हिस्सा होते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी होते हैं जो कई सारी टीमों के लिए खेल लेते हैं। ऐसे में हम आपको उन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो पीकेएल में 4 या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके हैं।
3.सुरजीत सिंह
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक हैं। वो पीकेएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। सुरजीत सिंह ने अभी तक कुल मिलाकर 153 मैच खेले हैं, जिसमें 415 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। सुरजीत सिंह अपने करियर में 4 से ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके हैं। वो बंगाल वारियर्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, दबंग दिल्ली, यू-मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। वर्तमान में वो जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में हैं।
2.पवन सेहरावत
तेलुगु टाइटंस के मौजूद कप्तान पवन सेहरावत भी पीकेएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 5वां सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेला था, जबकि इसके बाद छठे सीजन में बेंगलुरू बुल्स का हिस्सा बने और टीम को चैंपियन भी बनाया। इसके बाद वो तमिल थलाइवाज की टीम में गए और वहां से फिर तेलुगु टाइटंस ने उन्हें सबसे महंगे प्लेयर के रूप में खरीदा। इस वक्त वो टाइटंस की टीम में ही हैं।
1.फजल अत्राचली
पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली भी कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। फजल ने पीकेएल में 500 से ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। वो पीकेएल में यह कारनामा करने वाले इकलौते डिफेंडर हैं। फजल कुल मिलाकर पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं। वो यू-मुम्बा, पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, पुनेरी पलटन और बंगाल वारियर्स के लिए खेल चुके हैं।