3 Raiders Could Not Complete 100 Raid Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं बचे हैं। इसी वजह से अब टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने की होड़ रहेगी। इस पीकेएल सीजन कई सारे युवा रेडर्स ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है तो कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। इन रेडर्स से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन ये पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक 100 रेड पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए हैं।
3.सचिन तंवर (तमिल थलाइवाज)
तमिल थलाइवाज के दिग्गज रेडर सचिन तंवर इस पीकेएल सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सचिन तंवर को थलाइवाज ने पीकेएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था लेकिन वो उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए। सचिन तंवर ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 64 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से ही तमिल थलाइवाज भी इस सीजन उतने मैच नहीं जीत पाई है।
2.मनिंदर सिंह (बंगाल वारियर्स)
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल रेडर मनिंदर सिंह का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी खराब रहा है। वो अभी तक 100 रेड पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए हैं। मनिंदर सिंह ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 64 पॉइंट ही हासिल किए हैं। इसी वजह से बंगाल वारियर्स की टीम अभी तक ज्यादा मुकाबले भी नहीं जीत पाई है। बंगाल ने इस सीजन केवल 3 ही मैचों में जीत हासिल की है।
1.परदीप नरवाल (बेंगलुरु बुल्स)
पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आधे से ज्यादा टूर्नामेंट बीत चुका है लेकिन परदीप नरवाल अभी तक 100 रेड पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 60 ही रेड पॉइंट हासिल कर पाए हैं।