3 Raiders With Super Tackle In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। कुछ टीमों ने उम्मीद से बढ़कर शानदार खेल दिखाया है, जबकि कुछ टीमें जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कई सारे रेडर्स और डिफेंडर्स ने भी अपना जलवा इस सीजन दिखाया है। कई रेडर्स तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने डिफेंस में भी प्वॉइंट लिए हैं। इन्होंने ना केवल डिफेंस में प्वॉइंट लिए हैं, बल्कि सुपर टैकल को भी अंजाम दिया है।
हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन बड़े रेडर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस सीजन सुपर टैकल किया है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से तीन बड़े रेडर्स हैं।
3.मोहित गोयत (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के युवा रेडर मोहित गोयत भी इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रेडिंग में मोहित गोयत ने 5 मैचों में 24 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। जबकि डिफेंस में भी 11 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान मोहित गोयत ने दो सुपर टैकल भी किए हैं। इससे पता चलता है कि मोहित गोयत का प्रदर्शन एक रेडर और डिफेंडर दोनों ही तौर पर अभी तक कितना अच्छा रहा है।
2.सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा के रेडर सुरेंदर गिल का प्रदर्शन भी रेडिंग और डिफेंस दोनों में अच्छा रहा है। सुरेंदर गिल ने अभी तक इस सीजन कुल मिलाकर छह मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान कुल मिलाकर 31 प्वॉइंट्स लिए हैं। उन्होंने इन छह मैचों के दौरान डिफेंस में एक सुपर टैकल भी किया है। कुल मिलाकर चार प्वॉइंट सुरेंदर गिल ने डिफेंस में लिए हैं। उन्होंने टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की है।
1.सचिन तंवर (तमिल थलाइवाज)
Pro Kabaddi League 2024 के सबसे महंगे रेडर सचिन तंवर भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने जिस तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच में रीजा मीरबाघेरी को टैकल करके टीम को जीत दिलाई थी, उसे कोई नहीं भूल सकता है। सचिन तंवर ने इस सीजन 5 मैचों में अभी तक 40 प्वॉइंट लिए हैं। इसमें उनके पांच टैकल प्वॉइंट भी हैं। सचिन तंवर ने एक सुपर टैकल अभी तक इस सीजन किया है।