3 Big Raiders With Flop Performance In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रेडर्स का काफी महत्व होता है। हर एक फैन की निगाह रेडर्स पर काफी होती है। इसकी वजह यह है कि रेडर्स ही होते हैं जो एक ही रेड में मैच 3-4 पॉइंट्स लाकर मैच का पासा पलट सकते हैं। वो अपने एक रेड के जरिए मैच का रुख पलट सकते हैं। इस सीजन कई सारे रेडर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है तो कुछ बड़े रेडर्स ऐसे भी रहे हैं जो उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं।
हम आपको उन तीन रेडर्स के बारे में बताते हैं जिनसे Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के आगाज से पहले काफी उम्मीद लगाई गई थी लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।
3.गुमान सिंह (गुजरात जायंट्स)
गुजरात जायंट्स ने पीकेएल ऑक्शन के दौरान गुमान सिंह को 1 करोड़ 97 लाख की भारी भरकम रकम में खरीदा था। उनसे उम्मीद थी कि वो इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को लगातार जीत दिलाएंगे। हालांकि अभी तक गुमान सिंह 5 मैचों में 31 पॉइंट्स ही ले पाए हैं। प्राइस टैग के हिसाब से उनका यह प्रदर्शन जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से गुजरात की टीम भी अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
2.नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
नवीन कुमार जिस लेवल के खिलाड़ी हैं, अगर उससे तुलना करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 4 मैच खेले हैं और इस दौरान 24 पॉइंट्स ही हासिल किए हैं। इसके बाद वो इंजरी का भी शिकार हो गए। उनके खराब फॉर्म का असर टीम पर भी दिखा है और दबंग दिल्ली इस वक्त अंक तालिका में 10वें पायदान पर है।
1.परदीप नरवाल (बेंगलुरू बुल्स)
Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल का परफॉर्मेंस भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 35 ही पॉइंट्स हासिल किए हैं। परदीप नरवाल जिस लेवल के खिलाड़ी हैं, उसे देखते हुए यह परफॉर्मेंस सही नहीं कहा जा सकता है। उन्हें फिटनेस का हवाला देकर पिछले मैच से बाहर भी बैठा दिया गया था।