3 Big Reason Dabang Delhi Poor Performance PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान दबंग दिल्ली की टीम ने काफी खराब खेल अभी तक दिखाया है। दबंग दिल्ली ने अभी तक टूर्नामेंट में सात मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें महज दो ही मैचों में जीत मिली है और बाकी पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में दबंग दिल्ली की टीम इस वक्त 10वें पायदान पर है।
दबंग दिल्ली इस सीजन अभी तक लगातार चार मैच हार चुकी है। उन्हें अपने पिछले मैच में यू-मुम्बा से हार का सामना करना पड़ा था। टीम लगातार मुकाबले हार रही है और वापसी नहीं कर पा रही है। हम आपको वो तीन बड़े कारण बताते हैं, जिसकी वजह से दबंग दिल्ली को इस सीजन लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि कौन से वो तीन बड़े कारण हैं।
3.डिफेंस का निरंतरता के साथ परफॉर्म ना करना
दबंग दिल्ली का डिफेंस इस बार उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सबसे ज्यादा टैकल पॉइंटस हासिल करने के मामले में दबंग दिल्ली का कोई भी डिफेंडर टॉप-10 में भी नहीं है। टीम के हाईएस्ट स्कोरर योगेश दहिया रहे हैं जिन्होंने 6 मैचों में 13 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इससे दबंग दिल्ली के कमजोर डिफेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है। योगेश और विक्रांत पिछले सीजन जैसा कारनामा इस बार नहीं दोहरा पा रहे हैं।
2.आशु मलिक को रेडिंग में सपोर्ट ना मिलना
आशु मलिक इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7 मैचों में 75 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके बावजूद दबंग दिल्ली की टीम हार रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि आशु को दूसरे रेडर्स का सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं मिल पा रहा है। नवीन कुमार की अनुपस्थिति में बाकी रेडर्स उतने पॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं जिसकी जरूरत होती है।
1.नवीन कुमार का चोटिल होना
दबंग दिल्ली के सबसे बड़े मैच विनर नवीन कुमार इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और टीम के खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण यह भी है। नवीन कुमार अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और जब इतना बड़ा खिलाड़ी आपकी टीम में ना हो तो फिर उससे काफी ज्यादा असर पड़ता है। वो जब खेलते थे तो आशु मलिक के साथ मिलकर रेडिंग में काफी पॉइंट्स लाते थे। अब उनकी कमी काफी खल रही है।