3 Reason Why PKL Season 11 Flopped Till Now : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। इस दौरान कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। हालांकि इस सीजन उतने ज्यादा मैच रोमांचक नहीं हुए हैं। कई सारे मुकाबले तो एकतरफा हो गए हैं और पहले ही मैच का नतीजा पता चल गया है कि कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है। कई बार ऐसा हुआ है कि किसी एक खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन की वजह से पूरा मैच ही एकतरफा हो गया है।
ऐसे में फैंस को इस बार पीकेएल के मैच देखने में उतना ज्यादा मजा नहीं आया। हम आपको बताते हैं कि इस सीजन कौन कौन से वो तीन बड़े कारण रहे कि पीकेएल में उतना रोमांच नहीं रहा और अभी तक फ्लॉप साबित हुआ है।
3.बहुत ज्यादा एकतरफा मुकाबले होना
प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन अभी तक कई सारे मुकाबले एकतरफा रहे हैं। पटना पाइरेट्स, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा जैसी टीमों का दबदबा रहा है। वहीं बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वारियर्स और गुजरात जायंट्स जैसी टीमों को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। अभी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जा सकती है और कौन सी बाहर हो जाएगी।
2.सभी टीमों के होम ग्राउंड में मैच ना होना
जब हर एक टीम के होम ग्राउंड में मैच होता है तो फिर उसका मजा ही अलग होता है। तब हर एक टीम को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलता है और फैंस का उत्साह भी अलग होता है। ऐसे में टीमें ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती हैं, क्योंकि उन्हें अपने फैंस का सपोर्ट मिलता है। इस बार केवल तीन ही लेग में मुकाबले खेले गए और इसी वजह से कई सारी टीमों को होम एडवांटेज मिल ही नहीं पाया।
1.कई दिग्गज खिलाड़ियों का बुरी तरह फ्लॉप होना
पीकेएल के 11वें सीजन में कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे जो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली, नितेश कुमार, सुरेंदर गिल, विकाश कंडोला और सुरजीत सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा नहीं देखने को मिला है। जब इतने बड़े प्लेयर ही फ्लॉप हो जाएं तो फिर उस टूर्नामेंट का फ्लॉप होना तय हो जाता है।