3 Teams Will Finish Last In PKL 11 Points Table: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। अब टूर्नामेंट में ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी वजह से प्लेऑफ की लड़ाई भी काफी तेज हो गई है। हर एक टीम अब बचे हुए मैचों को जीतकर टॉप-6 में अपनी जगह बनाना चाहती है। हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन बहुत ही खराब रहा है और इनका अब प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। ये टीमें अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रह सकती हैं।
हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में सबसे निचले पायदान पर रह सकती हैं।
3.बंगाल वारियर्स
बंगाल वारियर्स की टीम के पास कई सारे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। उनके पास मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और नितेश कुमार जैसे दिग्गज मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। बंगाल वारियर्स ने इस पीकेएल सीजन अभी तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। अंक तालिका में इस वक्त बंगाल की टीम 10वें पायदान पर है और ऐसा लगता है कि 10वें पायदान पर ही वो सीजन का समापन करेंगे।
2.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक साबित हुआ है। टीम ने अभी तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। अंक तालिका में इस वक्त टीम 11वें नंबर पर है और ऐसा लगता नहीं है कि वो इससे आगे बढ़ पाएंगे। अब बचे हुए 6 मैचों में कोई बहुत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कम ही दिखाई देती है।
1.बेंगलुरु बुल्स
परदीप नरवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु बुल्स से इस सीजन फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद थी। हालांकि इस टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। बेंगलुरु बुल्स को इस सीजन मात्र दो ही मैच में जीत मिली है और बाकी 14 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम सबसे निचले पायदान पर है और सबसे आखिरी पायदान पर ही सीजन फिनिश करने की संभावना है।