3 Champion Team Poor Performance In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इन टीमों के अभी तक के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता है कि इनका प्लेऑफ में जाना तय है। इन्होंने अगर इसी तरह का खेल आगे दिखाया तो फिर आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनका अभी तक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।
इसी कड़ी में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो Pro Kabaddi League का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं लेकिन इस सीजन शायद प्लेऑफ में भी जगह ना बना पाएं।
3.दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली की टीम इस सीजन उस निरंतरता के साथ परफॉर्म नहीं कर पा रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 4 ही मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टाई रहा है। नवीन कुमार इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से दबंग दिल्ली की टीम थोड़ा कमजोर नजर आ रही है। अगर वो कुछ मैच और हारे तो प्लेऑफ से बाहर भी हो सकते हैं।
2.बंगाल वारियर्स
बंगाल वारियर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद से उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन भी टीम उतना ज्यादा बेहतर खेल नहीं दिखा पा रही है। पिछले मैच में तो उन्हें गुजरात के खिलाफ काफी बुरी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैच में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और 2 मैच टाई रहे हैं।
1.बेंगलुरू बुल्स
पीकेएल के छठे सीजन की चैंपियन टीम बेंगलुरू बुल्स ने इस सीजन काफी निराश किया है। परदीप नरवाल की टीम अभी तक मात्र 2 ही मैच जीत पाई है और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 11वें पायदान पर है। बुल्स के लिए इस सीजन ना तो रेडर्स चल रहे हैं और ना ही डिफेंडर्स उतना कोई कमाल दिखा पा रहे हैं। ऐसे में टीम का प्लेऑफ में जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।