3 Big Defenders With 50 Tackle Point PKL 11 : कबड्डी में जितनी अहमियत रेडर्स की होती है, उससे कही ज्यादा डिफेंडर्स की होती है। कहा जाता है कि जिस टीम का डिफेंस अच्छा होता है, उसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा रहते हैं। इसी वजह से हर एक टीम डिफेंस को काफी महत्व देती है। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान भी कई टीमों का डिफेंस काफी शानदार है और कई डिफेंडर्स ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और काफी पॉइंट अभी तक ले चुके हैं।
हम आपको तीन ऐसे ही बेहतरीन डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में 50 टैकल पॉइंट हासिल कर चुके हैं।
3.नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज)
प्रो कबड्डी लीग को नितेश कुमार के रूप में एक नया स्टार डिफेंडर मिला है। एक नितेश कुमार वो हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 100 टैकल पॉइंट का रिकॉर्ड बनाया था और अब पीकेएल को एक और नितेश कुमार मिल गया है जो लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट हैं। नितेश ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक 14 मैच में 50 पॉइंट लिए हैं। तमिल थलाइवाज की टीम भले ही इस सीजन लगातार मुकाबले हार रही है लेकिन नितेश कुमार का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है।
2.मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है। मोहम्मदरेजा शादलू ने डिफेंस के अलावा रेडिंग में भी पॉइंट लिए हैं। हालांकि डिफेंस में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। मोहम्मदरेजा शादलू ने अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 51 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं।
1.नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स)
बेंगलुरु बुल्स के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं गया है। टीम अभी तक 13 मैच हार चुकी है और केवल 2 ही मैच में उन्हें जीत मिली है। दिग्गज रेडर और कप्तान परदीप नरवाल बिल्कुल भी नहीं चल रहे हैं। इन सबके बीच बुल्स के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट सिर्फ नितिन रावल ही रहे हैं। उन्होंने डिफेंस में शानदार खेल दिखाया है। नितिन रावल ने अभी तक टीम के लिए 15 मैच खेले हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा 52 पॉइंट हासिल कर चुके हैं।