Tamil Thalaivas Most Expensive Buys PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 के ऑक्शन में सभी को हैरान किया और इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदा। ऑक्शन से पहले थलाइवाज ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया था और ऐसे में उन्हें सिर्फ एक अच्छे राइट रेडर और कुछ बैकअप की तलाश थी। तमिल थलाइवाज ने PKL 11 ऑक्शन में सिर्फ 4 प्लेयर्स को खरीदा, जिसमें एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए उन्होंने 2.15 करोड़ रुपये खर्च किए। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं थलाइवाज ने किन खिलाड़ियों को सबसे महंगे में खरीदा है। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने इन खिलाड़ियों पर खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा:3. तमिल थलाइवाज ने मोईन सफागी को 13 लाख रुपये में खरीदाईरानी ऑलराउंडर मोईन सफागी Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते नजर आएंगे। थलाइवाज ने इन्हें 13 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। मोईन सफागी का जलवा अभी तक PKL में देखने को नहीं मिला है, लेकिन तमिल थलाइवाज उम्मीद करेंगे कि वो अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे। View this post on Instagram Instagram Post2. तमिल थलाइवाज में फिर हुई आमिरहोसेन बस्तामी की वापसी (16 लाख)Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए तमिल थलाइवाज ने कॉर्नर डिफेंडर आमिरहोसेन बस्तामी को वापस खरीदने में सफलता हासिल की है। इस दौरान तमिल थलाइवाज ने आमिरहोसेन के लिए 16 लाख रुपये खर्च किए है। बस्तामी पिछले सीजन में भी तमिल थलाइवाज के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले थे। हालांकि, इस सीजन वो बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम के विश्वास पर खरा उतरना चाहेंगे। View this post on Instagram Instagram Post1. तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर के लिए खर्च किए 2.15 करोड़ रुपयेसचिन तंवर PKL 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें तमिल थलाइवाज ने कुल 2.15 करोड़ की कीमत पर खरीदा है। पिछले सीजन पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहे सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 मुकाबलों में 184 प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान सचिन का रेड स्ट्राइक रेट 47 प्रतिशत था। सचिन लगातार PKL में अच्छा कर रहे हैं और इस सीजन उनकी नरेंदर कंडोला के साथ जोड़ी देखने लायक होगी। View this post on Instagram Instagram Post