Pro Kabaddi League: 3 सबसे महंगे रेडर्स जो अभी तक एक भी सुपर 10 नहीं लगा पाए हैं

Neeraj
PKL 11 में फ्लॉप हो रहे हैं सितारे (Photo Credit- @GujaratGiants/@BengaluruBulls)
PKL 11 में फ्लॉप हो रहे हैं सितारे (Photo Credit- @GujaratGiants/@BengaluruBulls)

Pro Kabaddi League 11 expensive raiders without super-10: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन शुरू हुए दो हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है। इस बार लीग में कुछ युवा सितारे देखने को मिल रहे हैं जो लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं। हालांकि, कई दिग्गज ऐसे भी हैं जो अब तक अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इन दिग्गजों में कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी टीमों ने एक करोड़ से अधिक के दाम में खरीदा है, लेकिन अब तक वे एक सुपर-10 तक नहीं लगा पाए हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन बड़े रेडर्स पर।

Pro Kabaddi League 11 में अब तक फ्लॉप रहे हैं ये तीन मंहगे रेडर्स

#3 अजिंक्य पवार

बेंगलुरु बुल्स ने नीलामी में अजिंक्या पवार को 1.107 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। चौंकाने वाली बात ये है कि बुल्स ने पवार को परदीप नरवाल से भी अधिक कीमत दी थी। इसके बाद उन्हें उम्मीद रही होगी कि पवार दमदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अब तक खेले पांच मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पांच मैच खेल चुके पवार इस सीजन केवल 17 अंक ही हासिल कर पाए हैं। इस सीजन उनकी केवल 38 प्रतिशत रेड में ही अंक आए हैं।

#2 मनिंदर सिंह

बंगाल वॉरियर्स ने अपने पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह को नीलामी में 1.15 करोड़ रूपये की कीमत में वापस जोड़ा था। एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करके मनिंदर को वापस लाने वाली बंगाल को अब तक केवल निराशा ही हाथ लगी है। लगातार निरंतरता दिखाने के लिए ही मशहूर मनिंदर इस सीजन बुरी तरह फेल हो रहे हैं। अब तक खेले चार मैचों में मनिंदर केवल 25 अंक ही हासिल कर पाए हैं। उनसे अधिक अंक बंगाल के लिए पहला सीजन खेल रहे नितिन धनखड़ ने हासिल कर लिए हैं।

#1 गुमान सिंह

गुजरात जॉयंट्स ने गुमान सिंह को खरीदने के लिए अपने पर्स की आधी रकम दांव पर लगा दी थी। 1.97 करोड़ रूपये हासिल करके गुमान इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। पिछले सीजन चोट से परेशान रहे गुमान भी इस सीजन जोरदार वापसी करना चाहते थे, लेकिन अब तक तो फेल रहे हैं।

गुमान अब तक खेले चार मैचों में केवल 19 अंक हासिल कर सके हैं। हालांकि, इसके बावजूद वह गुजरात के लिए सर्वाधिक रेड अंक लाने वाले रेडर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications