Dabang Delhi Most Expensive Buy PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में दबंग दिल्ली केसी ने अपने स्क्वाड को मजबूत करने के लिए एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है। इस बीच उन्होंने नवीन कुमार और आशु मलिक का साथ देने के लिए एक अनुभवी रेडर को भी टीम में जोड़ा है, जो उन्हें काफी सस्ते में मिल गए। खैर, हम आपको दबंग दिल्ली केसी द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन हैं दबंग दिल्ली केसी के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी?
3. दबंग दिल्ली का हिस्सा होंगे ऑलराउंडर नितिन पनवार (20.10 लाख)
PKL 10 यूपी योद्धाज टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर नितिन पनवार को Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए दबंग दिल्ली केसी ने 20.10 लाख रुपए में खरीदा लिया है। पिछले सीजन में नितिन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और उन्होंने कुल 10 मैच खेलते हुए महज 15 प्वाइंट हासिल किए थे। देखना होगा कि दिल्ली की टीम उनका इस्तेमाल किस तरह करती है और वो किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।
2. आशीष को दबंग दिल्ली ने 23.50 लाख रुपए में खरीदा
आशीष नरवाल आगामी PKL 11 में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान आशीष के पिछले सीजन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हरियाणा स्टीलर्स के लिएकुल 18 मुकाबलों में 44 प्वाइंट हासिल पॉइंट्स किए थे। आशीष की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वो रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी अपना योगदान देते हैं, जोकि दिल्ली के काम आ सकता है।
1. PKL 11 में दबंग दिल्ली के लिए खेलेंगे रेडर सिद्धार्थ देसाई (26 लाख रुपए)
दबंग दिल्ली केसी ने नीलामी में सबसे अधिक रकम रेडर सिद्धार्थ देसाई पर खर्च की है। जाहिर तौर पर सिद्धार्थ देसाई का नाम Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे बढ़िया रेडर्स में लिया जाता है और अपने दम पर मैच का रुख भी पलट सकते हैं। पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ देसाई ने कुल 17 मैचों में 82 प्वाइंट हासिल किए थे। इस सीजन उनकी, नवीन कुमार और आशु मलिक की तिकड़ी देखने लायक होगी। इसके अलावा दिल्ली के लेफ्ट रेडर की दिक्कत भी दूर होती हुई दिखाई दी।