UP Yoddhas Most Expensive Buys PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में यूपी योद्धाज को काफी काम करने की जरूरत थी और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। यूपी ने सुमित, आशु सिंह, हितेश, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा और शिवम चौधरी को रिटेन किया था। उन्हे अच्छे रेडर्स और डिफेंडर्स की जरूरत थी और उन्होंने इस कमी को ऑक्शन के जरिए दूर करने का प्रयास किया। इस बीच ऑक्शन में उन्होंने कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा भी बहाया और हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं।
Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में यूपी योद्धाज के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी
3. यूपी योद्धाज के लिए खेलते नजर आएंगे साहुल कुमार (30 लाख)
Pro Kabaddi League सीजन 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे कॉर्नर साहुल कुमार को PKL 11 के लिए यूपी योद्धाज ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए साहुल कुमार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और कुल 21 मैच खेलते हुए महज 39 प्वाइंट हासिल करने में सफल रहे थे। इस सीजन उनकी और सुमित सांगवान की जोड़ी पर सभी की नज़र होगी।
2. भवानी राजपूत को यूपी योद्धाज ने 45 लाख रुपये में खरीदा
रेडर भवानी राजूपत ने Pro Kabaddi League सीजन 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए 20 मुकाबलों में 65 प्वाइंट अर्जित किए थे। इस दौरान भवानी ने कई मौकों पर अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था। PKL 11 में यूपी योद्धाज ने भवानी को 45 लाख रुपये में खरीदा है और वो उम्मीद करेंगे कि वो एक बार फिर अपने प्रदर्शन से टीम को फायदा पहुंचाएंगे।
1. PKL 11 ऑक्शन में यूपी योद्धा ने भरत हूडा पर खर्चे 1.30 करोड़ रुपये
PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए भरत हूडा ने कुल 18 मैचों में 109 प्वाइंट हासिल किए थे। उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसकी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अब Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की नीलामी में यूपी योद्धाज ने भरत को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा। अब यूपी को उम्मीद होगी कि भरत ना सिर्फ परदीप नरवाल की कमी को पूरा करेंगे, बल्कि सुरेंदर गिल का भी अच्छे से साथ देंगे।