3 Raiders Could Perform Better Pardeep Narwal Absence PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज रेडर परदीप नरवाल इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से वो जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए। परदीप नरवाल की इंजरी गहरी भी हो सकती है। हालांकि उनके कोच ने इससे इंकार किया है और कहा है कि अभी वो परदीप नरवाल को लेकर कोई ज्यादा रिस्क नहीं लेते हैं।
हालांकि अगर परदीप नरवाल PKL 2024 से बाहर होते हैं तो फिर तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनकी अनुपस्थिति में टीम को आगे लेकर जा सकते हैं। हम आपको इन्हीं तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो बेंगलुरू बुल्स की नैय्या पार लगा सकते हैं।
3.अक्षित
युवा रेडर अक्षित को PKL 2024 में ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि उन्हें जितने भी मैच मिले हैं, उसमें उन्होंने प्रभावित जरूर किया है। अक्षित ने इस सीजन अभी तक 5 मैच खेले हैं और कुल मिलाकर 20 पॉइंट्स हासिल किए हैं। परदीप नरवाल के बाहर होने पर अगर उन्हें लगातार खिलाया गया तो फिर वो इससे भी बेहतर कर सकते हैं। उनके पास टीम को आगे लेकर जाने की काबिलियत है।
2.जय भगवान
जय भगवान के अंदर भी काफी ज्यादा काबिलियत है। उन्होंने इस पीकेएल सीजन 7 मैचों में 26 पॉइंट्स हासिल किए हैं। जय भगवान का ओवरऑल एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है। वो अपने करियर में 39 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 150 के करीब पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। अगर जय भगवान को लगातार मौके मिलें तो फिर वो टीम के लिए जरूर कमाल कर सकते हैं। उनके ऊपर टीम की निगाहें होंगी।
1. PKL 2024 में अजिंक्य पवार लेंगे परदीप नरवाल की जगह?
परदीप नरवाल की अनुपस्थिति में बेंगलुरू बुल्स की सबसे ज्यादा निगाह अजिंक्य पवार पर ही होगी। वो इस टीम के दूसरे सबसे अनुभवी रेडर हैं। अजिंक्य पवार पीकेएल में 500 रेड पॉइंट्स पूरे कर चुके हैं। उन्होंने जयपुर के खिलाफ मैच में ही यह कारनामा किया। इससे पता चलता है कि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ मिले तो फिर वो टीम को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं।