प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 8वां सीजन इस समय अपने अंतिम दौर में है। पिछले कुछ सालों की तुलना में मौजूदा सीजन काफी शानदार साबित हुआ है। इसमें जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमों की कोशिश इस समय PKL 8 के प्लेऑफ में जगह बनाने पर है।अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ के लिए जगह नहीं बनाई और न ही कोई टीम प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई है। इस समय पटना पाइरेट्स की टीम अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस सबसे निचले स्थान पर हैं और उनके लिए अंतिम 6 में जगह बनाने का चांस बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है।हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि PKL के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले तीन दिग्गज खिलाड़ी Pro Kabaddi League 8 में अलग-अलग टीमों की कोचिंग कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालने वाले हैं:#) PKL 1 में यू मुंबा की कप्तानी करने वाले अनूप कुमार इस समय पुनेरी पलटन के कोच हैं View this post on Instagram Instagram Postअनूप कुमार PKL के पहले सीजन में यू मुंबा के लिए खेले थे। उन्होंने हर सीजन टीम की कप्तानी की और इस बीच दूसरे सीजन में अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया। आपको बता दें कि PKL के पहले सीजन में भी अनूप कुमार यू मुंबा को फाइनल में लेकर गए थे, लेकिन उनकी टीम को ऐतिहासिक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।PKL के छठे सीजन में कबड्डी से संन्यास लेने के बाद PKL 7 में अनूप कुमार को पुनेरी पलटन ने कोच बनाया। पहले सीजन में जरूर उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है। उन्होंने 15 से 8 मैच जीते हैं और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का पूरा मौका है।#) राजगुरु सुब्रमण्यम View this post on Instagram Instagram Postयू मुंबा के मौजूदा कोच और दिग्गज खिलाड़ी राजगुरु सुब्रमण्यम PKL में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। PKL के पहले सीजन में वो तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन वो काफी करीब आए थे। इसके बाद सुब्रमण्यम यू मुंबा और दबंग दिल्ली के लिए बतौर खिलाड़ी खेले थे।कबड्डी छोड़ने के बाद इस सीजन वो यू मुंबा के कोच हैं। उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम ने 17 में से 6 मैच जीते हैं और इतने ही मैचों में उन्हें हार मिली है। इस समय वो टॉप 6 में शामिल हैं और उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।