3 Players Could Become PKL Champion For New Team : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चैंपियन जल्द मिलने वाला है। लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ और सेमीफाइनल और फाइनल की बारी है। ऐसे में बहुत जल्द ही पीकेएल का समापन भी हो जाएगा। टूर्नामेंट में कई सारे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो इससे पहले भी पीकेएल का खिताब जीत चुके हैं। इस बार भी इनके पास टाइटल जीतने का मौका है लेकिन दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए ये खिताब जीत सकते हैं।
हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग में पहली पारी दूसरी टीम के लिए चैंपियन बन सकते हैं।
3.रिंकू नरवाल (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली की टीम में शामिल रिंकू नरवाल इससे पहले बंगाल वारियर्स की तरफ से खेलते हुए सातवें सीजन के दौरान चैंपियन बन चुके हैं। इस बार वो दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और दिल्ली की टीम डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दबंग दिल्ली को 15 मैचों से लगातार हार नहीं मिली है और इसी वजह से वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में रिंकू नरवाल इस बार दबंग दिल्ली के लिए खिताब जीत सकते हैं।
2.सुनील कुमार (यू मुम्बा)
सुनील कुमार प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान हैं। उन्होंने इसी सीजन यह रिकॉर्ड बनाया है। वो अपनी कप्तानी में यू मुम्बा को प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं। ऐसे में यू मुम्बा के पास पीकेएल का टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं सुनील कुमार इससे पहले भी चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने 9वें सीजन के दौरान अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को खिताब जिताया था। हालांकि इस बार वो दूसरी टीम के लिए खेलते हुए चैंपियन बन सकते हैं।
1.मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
मोहम्मदरेजा शादलू ने पुनेरी पलटन की तरफ से खेलते हुए 10वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद पुनेरी पलटन ने उन्हें रिलीज कर दिया और वो हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा बने। हरियाणा के लिए शादूल ने जबरदस्त खेल दिखाया है और उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में शादूल के पास एक और बार दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए चैंपियन बनने का मौका है।