3 खिलाड़ी जिन्हें दबंग दिल्ली Pro Kabaddi League के आगामी सीजन से पहले कर सकती है रिलीज

Neeraj
दिल्ली इन्हें कर सकती है रिलीज (photo credit- X/@DabangDelhiKC)
दिल्ली इन्हें कर सकती है रिलीज (photo credit- X/@DabangDelhiKC)

3 Players Dabang Delhi Could Release Before Next Season: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भले ही टीम को पटना पाइरेट्स के खिलाफ सेमीफाइनल में हार मिली, लेकिन उन्होंने लीग स्टेज के दौरान एक ऐसा दबदबा बनाया जो कोई भी टीम नहीं कर सकी थी। नवीन कुमार के कई मैचों से बाहर रहने के बावजूद भी टीम का यह प्रदर्शन बताता है कि वो कितने मजबूत थे।

हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली की टीम में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। अगले सीजन से पहले अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए दिल्ली कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले दिल्ली रिलीज कर सकती है।

#3 विक्रांत

दिल्ली ने डिफेंडर विक्रांत को इस सीजन पांच मैचों में मौका दिया, लेकिन वह एक भी मैच में प्रभावित नहीं कर पाए। विक्रांत पांच मैचों में केवल तीन ही पॉइंट हासिल कर सके। उन्होंने कुल 12 टैकल करने की कोशिश की थी जिसमें से केवल तीन ही टैकल उनके सफल हुए। अगर उनके टैकल की सफलता का प्रतिशत निकल जाए तो यह मात्र 25 प्रतिशत ही रहा। ऐसे में दिल्ली की टीम नए सीजन से पहले उन्हें रिलीज करने पर विचार कर सकती है।

#2 रिंकू नरवाल

रिंकू नरवाल को PKL में खेलते हुए कई सीजन हो चुके हैं, लेकिन एक भी सीजन में वह बहुत कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दिल्ली के लिए भी इस सीजन खेलते हुए छह मैचों में उनके नाम केवल चार पॉइंट ही रहे। लीग के सातवें में सीजन में जब बंगाल वॉरियर्स चैंपियन बनी थी तब रिंकू ने 64 टैकल पॉइंट लिए थे, लेकिन इसके बाद से एक भी सीजन में वह 40 पॉइंट भी नहीं ले पाए।

#1 मोहित देशवाल

नवीन कुमार के चोटिल होने के बाद दिल्ली ने आशू मलिक का साथ देने के लिए कई रेडर्स को आजमाया और उनमें से एक मोहित देशवाल भी थे। हालांकि, मोहित ने लगातार मिले मौकों का ढंग से फायदा नहीं लिया। इस सीजन उन्हें 15 मैचों में मौका दिया गया जिसमें वह केवल 26 पॉइंट ले पाए। मोहित ने सीजन में कुल 68 रेड की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें रेड में केवल 23 पॉइंट ही मिले जो कि बेहद साधारण प्रदर्शन है। उन्होंने इस सीजन प्रति मैच औसतन दो पॉइंट भी रेड में हासिल करने में सफलता नहीं पाई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications