3 Players Gujarat Giants Could Retain For Next PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा। सीजन के आगाज से पहले इस टीम से काफी ज्यादा उम्मीद जताई जा रही थी। क्योंकि इस टीम के पास वो पूरी क्षमता थी लेकिन खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। केवल कुछ ही खिलाड़ी रहे जो गुजरात जायंट्स के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाए और बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। इसी वजह से केवल उन्हीं प्लेयर्स को टीम अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है जिन्होंने इस सीजन बेहतर खेल दिखाया है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें गुजरात जायंट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन के लिए रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है गुजरात जायंट्स की टीम
3.प्रतीक दहिया (74 रेड पॉइंट्स)
गुजरात जायंट्स के लिए प्रतीक दहिया ने इस पीकेएल सीजन उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जैसा उन्होंने पिछले सीजन किया था। इस सीजन उन्होंने 15 मैच खेले और इस दौरान 74 रेड पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। हालांकि इसके बावजूद उन्हें रिटेन किया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि प्रतीक दहिया भले ही इस सीजन ना चले हों लेकिन उनके पास पूरी क्षमता है कि वो अगले सीजन अपनी चमक बिखेर सकते हैं। सिर्फ एक सीजन के आधार पर उन्हें कम करके आंकना भूल होगा।
2.जितेंद्र यादव
गुजरात जायंट्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी जितेंद्र यादव को भी फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है। इसकी वजह यह है कि उनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा। जितेंद्र यादव ने इस सीजन कुल मिलाकर 19 मैच खेले और इस दौरान 56 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और दो रेड पॉइंट भी लिए। कुल मिलाकर 58 पॉइंट्स उन्होंने हासिल किए। जितेंद्र यादव ने कई मैचों में अकेले डिफेंस में बेहतर किया और इसी वजह से टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।
1.गुमान सिंह
गुमान सिंह को पीकेएल ऑक्शन के दौरान भले ही गुजरात ने महंगे दाम में खरीदा था लेकिन उनके अंदर अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत है। गुमान सिंह अकेले ही टीम के लिए रेडिंग में चले। उन्होंने कुल मिलाकर 22 मैच खेले और 161 रेड पॉइंट्स हासिल किए। ऐसे में गुमान सिंह को फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है।