3 Players Haryana Steelers Could Release Before Next Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने इतिहास रच दिया। टीम ने पटना पाइरेट्स को हराते हुए पहली बार पीकेएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स ने 10वें सीजन के दौरान फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इस बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस बार हरियाणा के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया तो कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।
अब नए सीजन से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा और कुछ प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा। हम आपको बताते हैं कि हरियाणा स्टीलर्स की टीम किन तीन अहम खिलाड़ियों को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। इसमें एक दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है।
इन तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है हरियाणा स्टीलर्स की टीम
3.घनश्याम मागर
नेपाल के युवा खिलाड़ी घनश्याम मागर को हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। इसकी वजह यह है कि प्लेइंग सेवन में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। घनश्याम मागर को पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान मात्र 2 ही मैच खेलने का मौका मिला और इसमें भी उनका परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। घनश्याम मागर इन दो मैचों में सिर्फ तीन ही पॉइंट्स हासिल कर पाए। ऐसे में उनका रिलीज होना तय है।
2.नवीन
राइट रेडर नवीन रावल को भी हरियाणा स्टीलर्स की टीम रिलीज कर सकती है। इसकी वजह यह है कि उन्हें पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान जितने भी मौके मिले उसका वो पूरा फायदा नहीं उठा पाए। नवीन ने कुल मिलाकर 16 मैच खेले जिसमें वो सिर्फ 40 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए। कई बार उन्हें सब्सीट्यूट प्लेयर के तौर पर यूज किया गया लेकिन वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी उनसे उम्मीद थी। इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
1.मोहम्मदरेजा शादलू
ये नाम इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन हरियाणा स्टीलर्स की टीम अपने सबसे सफल डिफेंडर को भी रिलीज कर सकती है। इसकी वजह यह है कि शादलू को हरियाणा स्टीलर्स ने काफी महंगे दाम में खरीदा था। उन्हें 2 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा गया था। ऐसे में कोई भी टीम इतने महंगे खिलाड़ी को दोबारा रिटेन नहीं करना चाहेगी। शादलू को रिलीज करके हरियाणा अपना पर्स खाली करना चाहेगी।