3 Players Not Get Chance Play Single Match : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन जैसी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन खराब रहा है। कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस सीजन अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है।
कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस सीजन खेलने का मौका मिल चुका है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें इस पीकेएल सीजन अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।
3.रिंकू नरवाल (दबंग दिल्ली)
रिंकू नरवाल पीकेएल के बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक कई सारे मुकाबले पीकेएल में खेले हैं। आखिरी बार उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए खेला था और उस दौरान 20 मैचों में 39 प्वॉइंट हासिल किए थे। इस सीजन रिंकू दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें एक भी मैच में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। दबंग दिल्ली ने दो मैच खेले हैं लेकिन रिंकू को अभी तक ना तो स्टार्टिंग सेवन और ना ही सब्सीट्यूट के तौर पर मौका दिया गया है।
2.वी अजीत (यू-मुम्बा)
पीकेएल के बेहतरीन रेडर्स में से एक वी अजीत कुमार इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। वो इस साल पुनेरी पलटन की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि पुनेरी पलटन के पास पहले से ही असलम ईनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते और आकाश शिंदे जैसे कई सारे बेहतरीन युवा रेडर हैं। इसी वजह से वी अजीत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें आगे खिलाया जाता है या नहीं।
1.जयदीप दहिया (हरियाणा स्टीलर्स)
हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया को भी अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। हरियाणा ने अभी तक इस सीजन एक ही मैच खेला है और उस मैच में जयदीप दहिया नहीं खेले थे। अब देखने वाली बात होगी कि बंगाल वारियर्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में वो मैट पर उतरते हैं या नहीं।