3 Players Not Won PKL Title Despite Playing For Multiple Teams : प्रो कबड्डी लीग में हर किसी का सपना होता है कि वो इसका टाइटल जीते। जब भी कोई खिलाड़ी मैट पर उतरता है तो उसके दिमाग में यही चीज रहती है कि वो ना केवल उस मैच को जीते बल्कि टाइटल भी अपने नाम करे। प्रो कबड्डी लीग का चैंपियन बनने का सपना हर एक खिलाड़ी देखता है। इनमें से किसी का यह सपना पूरा हो पाता है तो किसी का नहीं पूरा होता है।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग में अभी तक कई टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन टाइटल एक भी नहीं जीत पाए हैं।
3.मंजीत दहिया
मंजीत दहिया प्रो कबड्डी लीग के बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं लेकिन आज तक वो एक भी पीकेएल का टाइटल नहीं जीत पाए हैं। मंजीत दहिया ने अपने करियर में अभी तक 5 टीमों के लिए खेला है लेकिन एक बार भी टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा के लिए खेला है। हालांकि उनके नाम पीकेएल का एक भी टाइटल नहीं है।
2.चंद्रन रंजीत
चंद्रन रंजीत भी पीकेएल के बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं। उन्होंने कई मैच अपनी रेडिंग के दम पर टीमों को जिताए हैं। चंद्रन रंजीत ने अपने करियर में अभी तक 118 मैच खेले हैं और 500 से ज्यादा पॉइंट हासिल कर चुके हैं। हालांकि वो पीकेएल टाइटल एक बार भी नहीं जीत पाए हैं। चंद्रन रंजीत ने कुल मिलाकर 6 टीमों के लिए प्रो कबड्डी में खेला है लेकिन किसी भी टीम के साथ उन्हें ट्रॉफी जीतना नसीब नहीं हुआ। उन्होंने तेलुगु टाइटंस, गुजरात जायंट्स, दबंग दिल्ली, बेंगलुरू बुल्स, हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के लिए खेला है।
1.सुरजीत सिंह
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने अपने करियर में 450 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। सुरजीत सिंह अपने PKL करियर में पुनेरी पलटन (सीजन 3), यू मुम्बा (सीजन 4), बंगाल वॉरियर्स (सीजन 5 और 6), पुनेरी पलटन (सीजन-7), तमिल थलाइवाज (सीजन-8), तेलुगु टाइटंस (सीजन-9) और बेंगलुरु बुल्स (सीजन-10) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। PKL इतिहास में कुल 6 टीमों के लिए खेलने के बावजूद सुरजीत सिंह एक बार भी खिताब नहीं जीत सके हैं।