3 Players Tamil Thalaivas Could Retain For Next PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम ने इस सीजन 22 मैच खेले जिसमें से उन्हें सिर्फ 8 मैचों में ही जीत मिली और 13 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक मैच टाई रहा। अंक तालिका में तमिल थलाइवाज की टीम 9वें पायदान पर रही। थलाइवाज को सीजन की शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया जब टीम के कप्तान सागर राठी इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए।
तमिल थलाइवाज के लिए इस सीजन केवल कुछ ही खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और इसी वजह से इन्हें अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है तमिल थलाइवाज की टीम
3.आमिर हुसैन बास्तामी
ईरानियन डिफेंडर आमिर हुसैन बास्तामी का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में काफी अच्छा रहा। उन्होंने टीम के लिए कुल मिलाकर 22 मैच खेले और इस दौरान 51 पॉइंट्स हासिल किए। आमिर हुसैन ने तीन सुपर टैकल किए और एक हाई फाइव लगाया। डिफेंस में उन्होंने नितेश कुमार को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया। इसी वजह से आमिर हुसैन को पीकेएल के आगामी सीजन के लिए भी रिटेन किया जा सकता है।
2.मोईन शफागी
तमिल थलाइवाज के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर जब रेडिंग में फ्लॉप हो गए तो फिर कोच ने ईरान के ऑलराउंडर मोईन शफागी को मौका दिया और यह फैसला सही साबित हुआ। मोईन शफागी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्होंने टीम के लिए 14 मैच खेले और इस दौरान 113 रेड पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने कुल मिलाकर 4 सुपर-10 और 4 सुपर रेड लगाए। उन्हें अगर दूसरे रेडर्स का सपोर्ट मिला होता तो तमिल थलाइवाज की स्थिति और बेहतर हो सकती थी। ऐसे में शफागी भी अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकते हैं।
1.नितेश कुमार
तमिल थलाइवाज के लिए अगर किसी खिलाड़ी ने असाधारण खेल दिखाया तो वो लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार रहे। नितेश ने टीम के लिए 22 मैचों में 79 पॉइंट्स हासिल किए और उन्हें बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने कुल मिलाकर 8 हाई फाइव लगाए और 3 सुपर टैकल किए। ऐसे में नितेश कुमार को तमिल थलाइवाज की टीम सबसे पहले रिटेन करना चाहेगी। वो बीते सीजन तीसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे।