3 Players UP Yoddhas Could Release Before Next PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान यूपी योद्धा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम ने लीग स्टेज के दौरान 22 में से 13 मैच जीते थे और 6 मुकाबलों में हार मिली थी, जबकि तीन मैच टीम के टाई रहे थे। हालांकि यूपी योद्धा सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम के प्रदर्शन को शानदार कहा जा सकता है।
यूपी योद्धा के लिए बीते सीजन के दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसे में इन खिलाड़ियों को आगामी सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें यूपी योद्धा पीकेएल के अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
यूपी योद्धा की टीम इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
3.आशु सिंह
राइट कवर स्पेशलिस्ट आशु सिंह का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान अच्छा नहीं रहा। उन्होंने टीम के लिए कुल मिलाकर 23 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 38 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए थे। डिफेंस में जिस सपोर्ट की जरूरत उनसे थी, वैसा वो टीम को नहीं दे पाए थे। ऐसे में यूपी योद्धा उन्हें रिलीज करके किसी दूसरे ऑप्शन की तलाश कर सकती है।
2.महेंदर सिंह
राइट कवर के अलावा यूपी योद्धा अपने लेफ्ट कवर को भी रिलीज कर सकती है। टीम के दोनों ही कवर्स ने पिछले सीजन बेहतर खेल नहीं दिखाया। राइट कवर पर आशु सिंह फ्लॉप रहे तो लेफ्ट कवर पर महेंदर सिंह ने उनसे भी खराब प्रदर्शन किया। महेंदर ने पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान टीम के लिए कुल 21 मैच खेले जिसमें सिर्फ 29 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। कई मैचों में उनके असफल टैकल की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस अनुभवी डिफेंडर को यूपी योद्धा रिलीज कर सकती है।
1.भरत हूडा
पीकेएल के बेहतरीन रेडर्स में से एक भरत हूडा को भी यूपी योद्धा की टीम रिलीज कर सकती है। पिछले सीजन परदीप नरवाल को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा था लेकिन वो उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए। भरत ने 23 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 116 पॉइंट्स ही हासिल कर सके। अगर गगन गौड़ा और भवानी राजपूत ने टीम को नहीं संभाला होता तो फिर यूपी की टीम प्लेऑफ में भी ना पहुंच पाती। ऐसे में भरत को रिलीज किया जा सकता है।