Pro Kabaddi League Season 12 : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज होने में अभी काफी समय है। हालांकि टीमों की तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा रहा है और कोचिंग स्टाफ में भी काफी बदलाव हो रहे हैं। जिन टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था उनके कोच को हटा दिया गया है।
पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे थे जो खेलते हुए नजर नहीं आए थे। इनके लिए ऑक्शन के दौरान किसी ने बोली नहीं लगाई थी। हालांकि ऐसा हो सकता है कि पीकेएल के 12वें सीजन के ऑक्शन के दौरान इन्हें खरीददार मिल जाए और ये खेलते हुए नजर आएं। आइए जानते हैं कि वो तीन प्लेयर कौन-कौन से हो सकते हैं जो पीकेएल-11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन पीकेएल-12 में नजर आ सकते हैं।
3.संदीप ढुल
संदीप ढुल ने जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार खेल दिखाया था। हालांकि इसके बाद वो दबंग दिल्ली का हिस्सा बने और उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। जबकि तेलुगु टाइटंस की तरफ से खेलते हुए भी वो प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। वो आखिरी बार टाइटंस के लिए ही पीकेएल में नजर आए थे। उन्होंने 10वें सीजन के दौरान तेलुगु टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 37 पॉइंट्स हासिल किए थे।
2.विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज प्रो कबड्डी लीग के बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा खेल दिखाया है। विशाल भारद्वाज ने PKL 10 में अपना आखिरी लीग मुकाबला दबंग दिल्ली केसी के लिए खेला था। उन्होंने उस दौरान 19 मैच खेलते हुए 38 प्वाइंट हासिल किए थे। विशाल भारद्वाज को कुल 118 मैचों का अनुभव है और इस दौरान वो 331 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
1.दीपक निवास हूडा
दीपक निवास हूडा पिछले दो सीजन से प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिल पा रहा है। दीपक हूडा के पास एक्सपीरियंस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 157 मैचों में 1119 पॉइंट्स हासिल किए हैं। वो भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। इसी वजह से हो सकता है कि इस बार के ऑक्शन में कोई टीम उन्हें खरीद ले और वो एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएं।