3 Players Could Make UP Yoddhas Champion First Time In PKL : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में यूपी योद्धा की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम के 3 मैच टाई रहे हैं। यूपी योद्धा इस सीजन आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही है। अगर टीम दो मुकाबले और जीत लेती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।
यूपी योद्धा के पास इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनका पहली बार चैंपियन बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3.सुमित (18 मैचों में 54 टैकल पॉइंट)
यूपी योद्धा के लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सुमित सांगवान ने हर बार की तरह इस सीजन भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें 54 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। यूपी योद्धा को चैंपियन बनाने में सुमित की भूमिका काफी अहम हो सकती है, क्योंकि वो राइट कॉर्नर पर रेडर्स को बिल्कुल भी मौका नहीं देते हैं और काफी जबरदस्त खेल दिखाते हैं।
2.हितेश (18 मैचों में 55 टैकल पॉइंट)
यूपी योद्धा के लिए हितेश ने लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर इस साल जबरदस्त खेल दिखाया है। नितेश कुमार को रिलीज करने के बाद ऐसा लगा था कि यूपी अब इस पोजीशन पर कमजोर पड़ जाएगी। हालांकि हितेश ने बिल्कुल भी नितेश कुमार की कमी नहीं खलने दी है। उन्होंने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें 55 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। वो यूपी योद्धा की तरफ से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।
1.गगन गौड़ा (13 मैचों में 105 रेड पॉइंट)
कप्तान सुरेंदर गिल की इंजरी और भरत हूडा के खराब फॉर्म के बाद ऐसा लगा कि जैसे यूपी योद्धा के पास अब रेडिंग में कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसे समय पर गगन गौड़ा आगे आए और भवानी राजपूत का अच्छा साथ देते हुए रेडिंग की जिम्मेदारी को पूरी तरह से संभाल लिया। उन्होंने इस सीजन अभी तक यूपी योद्धा के लिए 13 मैच खेले हैं जिसमें 105 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। यूपी योद्धा को अगर चैंपियन बनना है तो इसमें गगन गौड़ा का रोल काफी अहम रहेगा।