3 Players Who Make Dabang Delhi Into Semi Final PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में आठवें सीजन की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। दबंग दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई। दबंग दिल्ली की टीम ने इस सीजन अभी तक 22 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 13 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 4 मैच टीम के टाई रहे हैं। टीम को पिछले 15 मैच से हार नहीं मिली है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
दबंग दिल्ली को पीकेएल के 11वें सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचाने में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन योगदान रहा। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3.आशीष मलिक (46 टैकल पॉइंट)
दबंग दिल्ली के लिए इस पीकेएल सीजन लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर आशीष मलिक ने काफी शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक 20 मैच खेले हैं और इस दौरान 46 टैकल पॉइंट्स हासिल किया है। डिफेंस में आशीष मलिक ने योगेश दहिया का काफी बेहतरीन साथ दिया है। कई मैचों में अहम मौकों पर उन्होंने पॉइंट्स लिए और इसी वजह से आशीष मलिक का योगदान दबंग दिल्ली की सफलता में काफी रहा है।
2.योगेश दहिया (71 टैकल पॉइंट्स)
दबंग दिल्ली के योगेश दहिया प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी चौथे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 21 मैच खेले और इस दौरान 71 टैकल पॉइंट ले चुके हैं। दबंग दिल्ली के लिए रेडिंग में अगर एक तरफ आशु मलिक लगातार पॉइंट्स ला रहे थे तो दूसरी तरफ योगेश दहिया डिफेंस में धमाल मचा रहे थे। उन्होंने डिफेंस में बखूबी टीम को संभाला और इसी वजह से टीम आज इतनी बेहतर पोजिशन में है।
1.आशु मलिक (253 रेड पॉइंट्स)
आशु मलिक इस सीजन के दूसरे सबसे सफल रेडर हैं। उन्होंने अभी तक 22 मैच खेले हैं और इस दौरान 253 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। कह सकते हैं कि आशु मलिक ने अकेले दम पर दबंग दिल्ली को सेमीफाइनल में पहुंचाया, क्योंकि रेडिंग में उन्हें उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला जिसकी जरूरत होती है। नवीन कुमार कई मैचों से बाहर रहे थे और पहले मैच से लेकर अभी तक आशु ने लगातार बेहतर खेल दिखाया है।