3 Players With More Than 300 Raid Points In One PKL Season : प्रो कबड्डी लीग में हमेशा से ही रेडर्स का बोलबाला रहता है। अगर आप इतिहास उठाकर देखें तो अभी तक कई सारे दिग्गज रेडर हो चुके हैं। राहुल चौधरी, परदीप नरवाल, अजय ठाकुर, अनूप कुमार, मनिंदर सिंह, पवन सेहरावत और नवीन कुमार जैसे कई दिग्गज रेडर प्रो कबड्डी लीग में हो चुके हैं। इन रेडर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इनमें से कुछ रेडर तो ऐसे रहे हैं जो एक ही सीजन में 300 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल कर चुके हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन रेडर्स के बारे में बताते हैं जो पीकेएल इतिहास के एक सीजन में 300 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
3.नवीन कुमार (301 रेड पॉइंट)
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में यह कारनामा किया था। उन्होंने उस सीजन काफी तूफानी प्रदर्शन किया था। नवीन कुमार ने कुल मिलाकर 23 मैच खेले थे और इस दौरान 301 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे।
2.पवन सेहरावत ( 346 और 304 रेड पॉइंट)
प्रो कबड्डी लीग के एक और दिग्गज रेडर पवन सेहरावत दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दौरान 24 मैचों में सबसे ज्यादा 346 रेड पॉइंट हासिल किए थे। जबकि आठवें सीजन के दौरान भी 24 मैचों में सबसे ज्यादा 304 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। वो लगातार दो सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे।
1.परदीप नरवाल (302 और 369 रेड पॉइंट)
प्रो कबड्डी लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड परदीप नरवाल के नाम है। परदीप नरवाल ने पीकेएल के पांचवें सीजन के दौरान ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 26 मैचों में 369 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। परदीप नरवाल पीकेएल में एक बार नहीं बल्कि दो बार एक सीजन में 300 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दूसरी बार यह कारनामा सातवें सीजन में किया था जब 22 मैचों में 302 रेड पॉइंट लिए थे।