3 Raiders Might Not Complete 100 Raid Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब धीरे-धीरे अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। इस लीग में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस सीजन कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा तो कुछ खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे। कई सारे प्लेयर तो ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि वो अभी तक 100 रेड पॉइंट का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए हैं और फ्यूचर में भी ऐसा नहीं लगता है कि ये खिलाड़ी 100 रेड पॉइंट तक पहुंच पाएंगे।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन शायद 100 रेड पॉइंट भी हासिल ना कर पाएं।
3.नवीन कुमार - 10 मैच 64 रेड पॉइंट्स
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जितना उनसे उम्मीद थी। उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 64 रेड पॉइंट्स ही हासिल कर पाए हैं। बीच में वो इंजरी का भी शिकार हो गए थे और इसी वजह से कई मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि वापसी के बाद भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दबंग दिल्ली के इस सीजन लीग स्टेज में अभी 5 मैच ही बचे हैं और अगर वो प्लेऑफ में जाते हैं तो छह मैच हो जाएंगे। नवीन कुमार के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता नहीं है कि वो इन बचे हुए मुकाबलों में 100 रेड पॉइंट का आंकड़ा हासिल कर पाएंगे।
2.परदीप नरवाल - 14 मैच 74 रेड पॉइंट्स
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल के लिए यह सीजन बहुत ही खराब साबित हुआ है। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 14 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 74 रेड पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। बेंगलुरु बुल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अब उन्हें लीग स्टेज में केवल 6 मैच खेलने हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि परदीप नरवाल इन बचे हुए 6 मैचों में 26 पॉइंट हासिल कर 100 रेड पॉइंट तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है।
1.सचिन तंवर - 14 मैच 68 रेड पॉइंट्स
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर का भी इस सीजन 100 रेड पॉइंट तक पहुंचना मुश्किल है। वो अभी तक 14 मैच में सिर्फ 68 ही रेड पॉइंट ले पाए हैं। अभी उन्हें 100 का आंकड़ा हासिल करने के लिए 32 पॉइंट की और जरुरत है। हालांकि अब उन्हें स्टार्टिंग सेवन में जगह ही नहीं मिलती है और तमिल थलाइवाज के भी लीग स्टेज तक केवल 6 ही मैच बचे हुए हैं।