3 Reasons Pardeep Narwal Poor Form : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। अभी तक सिर्फ एक या दो मैच को छोड़ दें तो बाकी मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। परदीप नरवाल ने ओवरऑल अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच में सिर्फ 35 प्वॉइंट ही लिए हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से इस सीजन परफॉर्म नहीं किया है।
परदीप नरवाल के खराब फॉर्म के पीछे कई कारण हैं। बेंगलुरू बुल्स भी उनका इस्तेमाल सही तरह से नहीं कर रही है। हम आपको तीन कारण बताते हैं, क्यों बेंगलुरू बुल्स की टीम परदीप नरवाल का इस्तेमाल सही तरह से नहीं कर रही है।
3.लगातार रेडिंग ना करवाना
परदीप नरवाल को रेडिंग में लगातार उतने मौके नहीं मिले हैं। जैसे ही वो फ्लॉप हुए हैं, उन्हें रेडिंग में रोक लिया गया है या फिर सब्सीट्यूट कर दिया गया है। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही हुआ। परदीप नरवाल को सिर्फ दो रेड करवाया गया, जिसमें वो प्वॉइंट्स नहीं ला सके। इसके बाद उन्हें सब्सीट्यूट कर दिया गया। वो पूरे मैच से बाहर बैठे रहे। जब आप इतने बड़े खिलाड़ी को मैट से बाहर बैठाकर रखेंगे तो फिर वो कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
2.रेडर्स को सही तरह से रोटेट ना करना
किसी भी रेडिंग डिपार्टमेंट की सफलता के लिए जरूरी है कि उनके रेडर्स को सही तरह से रोटेट किया जाए। किसी एक रेडर से ज्यादा रेड करवाना या उससे बहुत कम रेड करवाना खराब रणनीति कही जा सकती है। बुल्स के पास परदीप नरवाल के अलावा जय भगवान, अजिंक्य पंवार और जतिन जैसे रेडर्स हैं लेकिन इन्हें उतना सही तरह से रोटेट नहीं किया गया है। जिससे विरोधी डिफेंडर्स को इन्हें टैकल करनें आसानी हुई है।
1.सिर्फ परदीप नरवाल के ऊपर रेडिंग का पूरा भार डालना
परदीप नरवाल के ऊपर ऐसा लगता है कि रेडिंग का पूरा दारामोदार आ गया है और इसी वजह से वो इतना प्रेशर लेकर खेल रहे हैं। अगर बाकी रेडर्स प्वॉइंट्स लेकर आते तो परदीप नरवाल खुलकर खेल सकते थे। ऐसे में बुल्स के जो दूसरे रेडर्स हैं उन्हें जिम्मेदारी से खेलना होगा। परदीप नरवाल के ऊपर से सारा प्रेशर हटाना होगा।