3 Reasons Why Bengaluru Bulls Could Make A Comeback PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हैदराबाद लेग समाप्त होने वाला है। इस लेग के दौरान कई सारे जबरदस्त मुकाबले खेले गए। कई टीमों का प्रदर्शन तो काफी शानदार रहा और उन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो उतना बेहतर नहीं कर पाईं और इन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इन्हीं टीमों में परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स भी शामिल है। बुल्स का भी प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है।
बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक 7 मैच खेले हैं। उन्हें इस दौरान सिर्फ दो ही मैचों में जीत मिली है और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त 11वें पायदान पर है। हालांकि ऐसा नहीं है कि बुल्स की टीम अभी वापसी नहीं कर सकती है। हम आपको बताते हैं वो तीन बड़े कारण जिससे बेंगलुरू बुल्स अभी शानदार कमबैक कर सकती है।
3.अभी आधे से ज्यादा मुकाबले खेलने हैं बाकी
प्रो कबड्डी लीग की खास बात यह है कि अगर आप शुरुआत में कुछ मैच हार भी जाते हैं, तब भी वापसी करने का चांस रहता है। क्योंकि इसमें एक टीम को 22 मैच खेलने होते हैं। बेंगलुरू बुल्स ने अभी सात ही मैच खेले हैं और उनके 15 मैच बचे हुए हैं। अगर वो इन 15 में से अगले 10 मैच भी जीत लेते हैं, तब भी उनके प्लेऑफ में जाने के चांस रहेंगे.
2.कप्तानी में बदलाव
बेंगलुरू बुल्स के लिए तमिल थलाइवाज के खिलाफ पिछले मैच में नितिन रावल ने कप्तानी की थी और उनके कप्तान बनते ही पूरी टीम काफी अलग नजर आने लगी। जो डिफेंस लगातार असफल हो रहा था, उसी डिफेंस ने इस मुकाबले में कहर ढा दिया। हर एक खिलाड़ी ने डिफेंस में जमकर पॉइंट्स लिए। ऐसे में अगर बुल्स नितिन रावल को ही कप्तान बनाकर रखती है तो फिर उनकी वापसी हो सकती है।
1.परदीप नरवाल का बेहतर प्रयोग
परदीप नरवाल अभी तक उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जितना बड़ा उनका नाम है। हालांकि अगर कोच रणधीर सिंह सेहरावत उनका प्रयोग थोड़ा ठीक ढंग से करें तो फिर वो ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स ला सकते हैं। परदीप को 6 या 7 के डिफेंस में ही रेड पर भेजना चाहिए, इससे उनके ज्यादा पॉइंट्स लाने के चांस रहेंगे। अगर परदीप ने पॉइंट्स लाने शुरु कर दिए तो बुल्स को वापसी करते देर नहीं लगेगी।