3 Reason Why Punderi Paltan Not Doing Well PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे प्लेऑफ की लड़ाई भी रोचक होती जा रही है। कुछ टीमों ने काफी शानदार खेल दिखाया है तो कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले सीजन की चैंपियन पुनेरी पलटन का परफॉर्मेंस भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने शुरुआत में तो अच्छा खेल दिखाया था लेकिन उसके बाद कई मैचों में टीम को शिकस्त मिली है।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन कारण कौन-कौन से रहे हैं, जिससे पुनेरी पलटन को इस सीजन कई मैचों में हार मिली है।
3.पूरी टीम का एकजुट होकर ना खेलना
पुनेरी पलटन ने जिस तरह पिछले सीजन में पूरी तरह से एकजुट होकर खेला था, इस सीजन वैसा बिल्कुल भी नहीं है। जब टीम के रेडर्स चलते हैं तो डिफेंडर्स नहीं चलते हैं और जब डिफेंडर्स खराब खेल दिखाते हैं तो रेडर्स उतना बेहतर नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से पुनेरी पलटन की टीम लगातार मैच नहीं जीत पाई है। पुनेरी पलटन को अभी तक 6 मैचों में हार मिल चुकी है।
2.डिफेंडर्स का ना चलना
पुनेरी पलटन के लगातार हार के पीछे की एक सबसे बड़ी वजह उनके डिफेंडर्स का खराब प्रदर्शन भी रहा है। गौरव खत्री ने तो पॉइंट लिए हैं लेकिन उन्हें बाकी डिफेंडर्स का साथ नहीं मिला है। अमन ने शुरुआत में काफी जबरदस्त खेल दिखाया था और तब ऐसा लगा था कि इस बार टीम को मोहम्मदरेजा शादलू की कमी नहीं खलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब गौरव खत्री ही केवल पॉइंट ला रहे हैं। संकेत सावंत, अबिनेशन नादराजन और मोहित जैसे डिफेंडर्स का साथ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से टीम को लगातार हार मिली है।
1.असलम ईनामदार की इंजरी
पुनेरी पलटन को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान असलम ईनामदार चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। असलम ईनामदार जब मैट पर रहते थे तो काफी अच्छी तरह से टीम को संचालित करते थे। उनके अंदर एक बेहतरीन कप्तान के सारे गुण मौजूद थे। वो रेडर्स को काफी अच्छी तरह से रोटेट करते थे। उनके इंजरी की वजह से टीम के ऊपर काफी असर पड़ा है।