3 Reasons Why Telugu Titans Could Win PKL 2024 Title : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है तो कुछ टीमों ने निराश किया है। इस बार ऐसा नहीं है कि किसी भी टीम को हार ना मिली हो। हर एक टीम मुकाबले जीत चुकी है और हर एक टीम को एक से ज्यादा हार भी मिली है। पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस ने भी इस पीकेएल सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टाइटंस की टीम इस वक्त चौथे पायदान पर है। तेलुगु टाइटंस की टीम इस बार टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। हम आपको बताते हैं कि इसके तीन बड़े कारण कौन-कौन से हैं।
3.खिलाड़ियों के अंदर एक अलग तरह का विश्वास होना
तेलुगु टाइटंस की टीम पिछले दो सीजन सबसे निचले पायदान पर रही थी। टीम 9वें सीजन के दौरान तो मात्र एक ही मैच जीत पाई थी। हालांकि इस सीजन खिलाड़ियों के अंदर एक आत्मविश्वास है। अजीत पवार, कृष्णन और अंकित जैसे खिलाड़ियों ने तेलुगु टाइटंस फैंस के अंदर एक विश्वास पैदा किया है कि टीम टाइटल जीत सकती है। इस बार टीम आसानी से हार नहीं मान रही है। इसी वजह से कई मैचों में पीछे होने के बावजूद वापसी की है।
2.कृष्ण कुमार हूडा जैसा कोच होना
कृष्ण कुमार हूडा प्रो कबड्डी लीग के सबसे अनुभवी कोच में से एक हैं। सबसे खास बात यह है कि वो पीकेएल का टाइटल जीत चुके हैं। उनकी कोचिंग में ही दबंग दिल्ली की टीम 8वें सीजन के दौरान प्रो कबड्डी लीग की चैंपियन बनी थी। उनके आने की वजह से टीम बदली-बदली सी नजर आ रही है और इसी वजह से अभी तक लगातार चार मैच जीत लिए हैं।
1.पवन सेहरावत और विजय मलिक का कॉम्बिनेशन
विजय मलिक इससे पहले दबंग दिल्ली की टीम में थे और उनके लिए शानदार प्रदर्शन किया था। कोच कृष्ण कुमार हूडा ने उन्हें ऑक्शन के दौरान टाइटंस की टीम में शामिल किया। उनके आने से पवन कुमार सेहरावत को काफी सपोर्ट मिला है। इन दोनों की जोड़ी कमाल कर रही है। पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच में विजय मलिक ने ही अहम मौकों पर पॉइंट्स लाकर टीम को जीत दिलाई थी।