Reasons Behind Bengaluru Bulls Defeat: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का खराब प्रदर्शन जारी है और एक बार फिर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। 16 नवंबर को बुल्स का सामना दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ हुआ, जिसमें उन्हें 35-25 से शिकस्त मिली। एक समय यह मुकाबला काफी रोमांचक चल रहा था, लेकिन अंत में वो इस मैच को आसानी से हार गए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बेंगलुरु बुल्स की हार के कारणों के बारे में बताने वाले हैं।
बेंगलुरु बुल्स को Pro Kabaddi League 2024 में दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ क्यों मिली हार?
#) परदीप नरवाल का दूसरे हाफ में बिल्कुल भी नहीं चल पाना
दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ मैच के जरिए परदीप नरवाल की एक बार फिर प्लेइंग 7 में वापसी हुई। पहले हाफ में परदीप ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और एक जबरदस्त सुपर रेड की बदौलत 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि, दूसरे हाफ में जब बुल्स को अपने कप्तान की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वो बिल्कुल नहीं चल पाए और खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए। डुबकी किंग ने दूसरे हाफ में 4 रेड की, जिसमें वो तीन बार आउट हुए। परदीप का जलवा दिखता तो Pro Kabaddi League 2024 में बेंगलुरु बुल्स तीसरी जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकती थी।
#) बेंगलुरु बुल्स के दूसरे रेडर्स का बिल्कुल भी नहीं चल पाना
Pro Kabaddi League 2024 में बेंगलुरु बुल्स की सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि उनके दोनों विभाग एक साथ चलने में कामयाब नहीं हुए। टीम का डिफेंस जब अच्छा करता है, तो उनके रेडर्स नहीं चलते। दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ हुए मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। अजिंक्य पवार, जय भगवान और अक्षित इस मैच में बुल्स के लिए रेडिंग करते हुए दिखाई दिए, लेकिन इनमें से कोई भी प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुआ। अक्षित ने 4, जय ने तीन पॉइंट्स लिए और अजिंक्य का तो खाता भी नहीं खुला। रेडर्स थोड़ा बेहतर करते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
#) आशु मलिक की सुपर रेड ने मैच का नतीजा तय कर दिया
दबंग दिल्ली केसी और बेंगलुरु बुल्स के बीच Pro Kabaddi League 2024 में रोमांचक मैच देखने को मिल रहा था। दूसरे हाफ में खासतौर पर दोनों टीमों के डिफेंस का बोलबाला देखने को मिल रहा था और एक समय बुल्स ने वापसी कर ली थी और वो दबंग दिल्ली केसी को ऑलआउट करने के करीब आ गए थे। मैच के 31वें मिनट में दिल्ली के आशु मलिक ने जबरदस्त सुपर रेड लगाई। उन्होंने नितिन रावल, प्रतीक और सनी को आउट किया। इस सुपर रेड ने मैच का नतीजा तय कर दिया और फिर बुल्स वापसी नहीं कर पाई। यह टैकल सफल हो जाता, तो बुल्स को जीत मिल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।